Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

चर्चित कौशल ह*त्याकांड का मुख्य आ*रोपी गिर*फ्तार, आ*रोपी पर घोषित था 15 हजार का इनाम

जिले की पुलिस ने चर्चित कौशल ह*त्याकाण्ड में फरार मुख्य आ*रोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आ*रोपी की गिर*फ्तारी के लिए 15 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के हवाले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 जनवरी की रात्रि को थाना बहरावंडा कलां अन्तर्गत ग्राम बिचपुर मिश्रान में हुई कौशल किशोर की ह*त्या का आ*रोपी दीपक बैरवा पुत्र रामस्वरूप निवासी किशनगढ़ छारा थाना बहरावंडा कलां को टोंक बस स्टेंड सवाई माधोपुर से गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

उन्होंने बताया कि गत 30 जनवरी को परसराम जाट निवासी किशनगढ़ छारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भतीजा कौशल किशोर पुत्र कैलाश जाट हमारे गांव किशनगढ छारा से भात लेकर गांव बिचपुर मिश्रान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गया था। वहां पर कौशल किशोर के साथ दीपक बैरवा, धर्मेश बैरवा, बनवारी, रामकिशोर, धनजी बैरवा निवासीयान किशनगढ़ छारा तथा रामकेश निवासी बिचपुर मिश्रान एवं 4-5 अन्य व्यक्तियों ने लाठी एवं सरिये से मारपीट की। घायल कौशल किशोर को सवाई माधोपुर अस्पताल लेकर आये, जिसे डाक्टरों ने मृ*त घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने ह*त्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया था।

 

Sawai Madhopur Update 5 Feb 2024

 

घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर दिश निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह के सुपरविजन में अनील डोरिया वृत्ताधिकारी सवाई माधोपुर ग्रामीण, थानाधिकारी खण्डार, कुण्डेरा, रवांजना डूंगर को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भेजकर साक्ष्य का सकंलन किया गया। मामले का अनुसंधान थानाधिकारी कुण्डेरा महेन्द्र सिंह को सुपुर्द किया गया। वारदात के मुख्य आ*रोपी दीपक बैरवा वारदात के फ*रार हो गया, जिसकी गिर*फ्तारी के लिए आधा दर्जन टीमों को लगाया गया।

 

थानाधिकारी खण्डार, बहरावंडा कलां, कुण्डेरा, रवांजना डूंगर एवं डीएसटी सहित करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 जनवरी को किशनगढ़ छारा से भात के कार्यक्रम में दीपक बैरवा मोटर साइकिल से गया था। कार्यक्रम में दीपक बैरवा ने श*राब के न*शे में गाली गलौज करने पर कौशल किशोर ने दीपक को थप्पड़ मार दी थी। आपसी समझाइश के बाद दीपक व कौशल किशोर ट्रॉली में सो गये। नशा उतरने के पश्चात नींद से जागने के बाद दीपक बैरवा ने अपने साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए सोते हुए कौशल किशोर की पास में रखी कुदाली से ह*त्या कर दी थी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version