Friday , 5 July 2024
Breaking News

किसी को भी आगे बढ़ता हुआ देख लोग टांग खिंचाई करने लगते हैं – आचार्य

संयोग हुआ है तो वियोग भी होगा यदि जन्म मिला है तो मृत्यु एवं उदय के साथ ही अस्त होना भी अवश्यंभावी है। लाभ-हानि, सुख-दुख, यह दोनों क्रियाएं परस्पर रूप से चलती रहती है लेकिन इन दोनों ही क्रियाओं में मानव को समता का भाव रखना चाहिए। परिस्थितियों का परिवर्तन होना एक स्वाभाविक क्रिया है अतः जीवन में हमेशा क्षमता का अभाव रखना चाहिए उक्त उद्गार विजय मती त्यागी आश्रम में गुरु भक्ति के दौरान दिगंबर जैन आचार्य विनीत सागर महाराज ने व्यक्त किए। आचार्य ने कहा कि वर्तमान में भारतीय संस्कृति में एक विकृति आ गई है किसी को भी आगे बढ़ता हुआ देख अन्य लोग उसको नीचे गिराने अर्थात टांग खिंचाई करने लगते हैं।

 

Seeing anyone moving forward people start pulling legs - Acharya

 

जिस प्रकार एक खुले बर्तन में कई केकड़ों को डाल दिया जाए तो उस बर्तन से बाहर कोई भी केकड़ा नहीं निकल पाता है क्योंकि उसे अन्य केकड़े अंदर की ओर खींचने लगते हैं यही सब मानव जीवन में घटित हो रहा है इन सब परिस्थितियों में जो बड़ी सावधानी और दृढ़ता के साथ जो आगे बढ़ता है वहीं सफल हो पाता है। आचार्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं को भी समता भाव रखते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए।

 

पिच्छिका परिवर्तन व वर्षा योग निष्ठापन कल आचार्य विनीत सागर वर्षा योग समिति से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्षा योग निस्तापन में पीछे का परिवर्तन समारोह कामा के कोट ऊपर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में दोपहर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सीकरी, पहाड़ी, बोलखेड़ा, जुरहरा, फिरोजपुर झिरका, कठूमर खेड़ली, डीग, नगर, भरतपुर, कोसीकला, होडल, पलवल, पुनहाना, हथीन, हसनपुर आदि जैन समाज के पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

एएमपी कोटा का नि:शुल्क रोजगार मेला सम्पन्न

कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version