Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

केम्प लगाकर भूमि अधिग्रहण संबंधी पत्रावलियां का निस्तारण करें: कलेक्टर

भारत माला प्रोजेक्ट (दिल्ली-बडोदरा एक्सप्रेस वे) के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के संबंध में जिन लोगों द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की राशि लेने के लिए पत्रावलियां नहीं लगाई है, उनकी पत्रावलियां केम्प लगाकर प्राप्त कर निस्तारण करें। ये निर्देश कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एनएचएआई के अधिकारियों, भूमि अवाप्ति अधिकारी, संबंधित तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को भूमि अवाप्ति एवं मुआवजे की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन दिल्ली-बडोदरा सिक्स लेन हाइवे की भूमि अवाप्ति संबंधी पत्रावलियां प्राप्त करने एवं लंबित पत्रावलियां के निस्तारण के लिए बौंली तहसील के 16 गांवों में 16 जून से शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने हाइवे के निर्माण की भूमि अवाप्ति संबंधी फाइलों के निस्तारण, मुआवजा भुगतान की गांव वाइज सूची सहित अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कास्तकारों की भूमि अवाप्त की गई है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा फाइल नहीं लगाई गई है तो केम्प में आवश्यक रूप से पत्रावलियां तैयार करवाकर निस्तारण करवाएं। बैठक में अवैध मिट्टी खनन के संबंध में एएमई को सूचना देकर कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी और एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने हाइवे निर्माण तथा मुआवजे से संबंधी अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी।

Settle the files related to land acquisition by putting up a camp : Collector

भूमि का मुआवजा मिलने पर बैंक करें रहनमुक्त:- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने हाइवे निर्माण भूमि अधिग्रहण के बैंक से जुडे मामलों के निस्तारण के लिए बैंकर्स के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि रहनवाली भूमियों के व्यक्तिगत प्रकरणों में मुआवजा राशि जमा होने के बाद बैंकर्स संबंधित की भूमि को रहनमुक्त करें। जिससे हाइवे ऑथरिटी के नाम नामांतकरण खुल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि भुगतान हो चुके खसरे को रहनमुक्त कर रहनमुक्त प्रमाण-पत्र संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में बौंली तहसीलदार को निर्देश दिए कि कुछ स्थानों पर कब्जे के संबंध में आ रही परेशानी को दूर कर तुरंत कब्जा दिलवाया जाए। बैठक में कलेक्टर ने एनएचएआई परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंकवाइज भुगतान की सूची बैंकर्स को दी जाएए जिससे बैंक उक्त खसरा भूमि को रहनमुक्त कर सके। परियोजना प्रबंधक को ग्राम वाईज एवं भुगतान वाइज सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में पूर्व की मिटिंग में दिए गए निर्देशों की पालना रिपेार्ट भी प्रस्तुत की गई। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने भी बैंक से संबंधित विषयों के निस्तारण के निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version