Saturday , 6 July 2024
Breaking News

गौरव दिवस के रूप में मनाई शहीद रिपुदमन सिंह की 43वीं जयंती

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के तत्वावधान में बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर सेना के अमर शहीदों की पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ.ओ.पी. शर्मा ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को भारत-पाक युद्ध में भारत की सेना ने अभूतपूर्व विजय प्राप्त की थी। जिसकी गौरवपूर्ण स्मृति में विजय दिवस मनाया जाता है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि इस विजय की 50वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। जिसके अंतर्गत “स्वर्णिम विजय मशाल” पूरे भारतवर्ष में युवा पीढ़ी का सेना के पराक्रम की कहानी गौरवपूर्ण तरीके से बताएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मीना ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से त्याग एवं समर्पण का भाव ग्रहण करना चाहिए।

Shaheed Ripudaman Singh 43rd birth anniversary celebrated as Pride Day

इस अवसर पर डाॅ. गोपाल सिंह ने भी कैडेट्स को संबोधित किया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की 43वीं जयंती गौरव दिवस के रूप में मनायी गई। शहीद कैप्टन रिपुदमन स्मारक पर प्राचार्य ने पुष्पवचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीद की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर शांति पाठ किया गया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि शहीद रिपुदमन सिंह, सवाई माधोपुर जिले में भारतीय सेना के एकमात्र सैन्य अधिकारी है जो 26 वर्ष की आय में शहादत को प्राप्त हुये हैं। शहीद रिपुदमन सिंह को शहादत पर भारतीय सेना उन्हें “बेज ऑफ सेक्रिफाईस” प्रदान किया गया। 12 बिहार रेजीमेंट द्वारा शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की स्मृति में एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण करवाया गया है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना के द्वारा राष्ट्र के लिए सर्वाेच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के लिए एनसीसी इकाई के तत्वावधान में 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 101 कैडेट्स ने रक्तदान संकल्प-पत्र भी भरे। इस अवसर पर गणेश प्रजापत, हरिओम गुर्जर, पृथ्वीराज गुर्जर, अभिलाशा स्वामी, तरूण शर्मा अंडर ऑफिसर ने भी विचार व्यक्त किए।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version