Saturday , 6 July 2024
Breaking News

कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ होगा शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत घुश्मेश्वर द्वादश वां ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट शिवालय, शिवाड़ में 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए महोत्सव का आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पालना तथा दी गई शर्तों की शत-प्रतिशत पालना के साथ आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान भजन संध्या, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पूजा प्रसाद मंदिर के मुख्य द्वार पर ही रखवा लिया जाएगा। मंदिर के सभागार में रात्रि जागरण के आयोजन में सभागार की बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक लोग नहीं होंगे। महोत्सव के दौरान झूले, चकरी आदि नहीं लगाए जाएंगे। केवल आवश्यक सामग्री की दुकाने ही लग सकेंगी। भंडारा, सवामणी प्रसादी का आयोजन नहीं होगा।

Shivaratri Festival to be organized with cradle of Corona Guideline

बैठक में शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए गये। बैठक में कलेक्टर ने शिवरात्रि महोत्सव की व्यवस्थाओं के संबंध में दी गई जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियन्ता को इस दौरान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने, ढीले तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पेयजल की व्यवस्था हेतु अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी को निर्देश दिए। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समुचित पुलिस जाब्ता लगाने एवं पूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश पुलिस उपाधीक्षक को दिए।
महोत्सव के दौरान पर्याप्त चिकित्सकों तथा चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। महोत्सव के दौरान एंबुलेन्स एवं दमकल की व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार खाद्य निरीक्षकों की ड्यूटी लगाकर निरंतर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच एवं सैंपल लेने के निर्देश दिए गए। जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग रोकने के लिए टीमें लगाने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं शिवाड़ के लिए रोडवेज की अतिरिक्त बसों का संचालन करने के निर्देश रोडवेज डिपो मेनेजर को दिए। बैठक में टोंक एवं सवाई माधोपुर से अतिरिक्त बसों का संचालन किए जाने के निर्देश दिए गए। जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री को रोकने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम पंचायत एवं शिवाड़ मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सीसीटीवी केमरे लगाने, गोताखोर लगाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
महोत्सव मजिस्ट्रेट एसडीएम चौथ का बरवाड़ा एवं सहायक मजिस्ट्रेट तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र की सड़कों के खड्डे आदि भरवाने सहित अन्य निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा सुशीला, पुलिस उपाधीक्षक राकेश राजोरा, शिवाड़ घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा, शंभू मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version