Sunday , 7 July 2024

ब्राह्मण समाज द्वारा श्रावण महोत्सव व सम्मान समारोह हुआ आयोजित

अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में यज्ञशाला हनुमान की बगीची जीरोता में भगवान सहाय शर्मा की अध्यक्षता एवं मुख्य अथिति जिलाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि गौतम आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष वैध नाथूलाल एवं महासभा के प्रदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्री सुरेंद्र शर्मा के आतिथ्य में श्रावण महोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संभाग उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम नें सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक के लोगों में परस्पर स्नेह प्रेम संबंध बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर समाज में फैली बुराइयों को दूर कर स्वच्छ सुरक्षित वातावरण स्थापित करना होगा।

 

Shravan festival and honor ceremony organized by Brahmin society in sawai madhopur

 

 

समाज के जिम्मेदार लोगों को दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी का सही दिशा में मार्गदर्शन कर समाज को एक अच्छा वातावरण प्रदान करें। इसी कड़ी में विजयशंकर शर्मा ने कहा कि समाज में शिक्षा और संस्कार देने पर जोर दिया गया है। सामाजिक सुचिता और सत्यता पर जोड़ दिया। समाज को चार सूत्री मंत्र संपर्क, संस्कार, सहयोग व समर्पण अनुसार चलने का आह्वान किया। वेद प्रकाश शर्मा द्वारा समाज में शिक्षा प्राप्त करने और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज में देश हित में कार्य करने के लिए कहा।

 

 

 

गौतम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष नाथूलाल गौतम नें समाज के संगठनों ने परस्पर सहयोग करने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने किसी तहसील द्वारा समाज के लिए जमीन खरीद लेने के बाद निर्माण हेतु सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। पीयूष शर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल और उत्कृष्ट आयोजन हेतु धन्यवाद दिया और समाज के सभी लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होकर होने पर आभार और हर्ष प्रकट किया।

 

 

इस दौरान आयोजक किशन लाल, संभाग अध्यक्ष प्रहलाद गौतम, शैक्षणिक वेद प्रकाश शर्मा खंडार, महासभा जिलाध्यक्ष रामवतार कासल्या, प्रदेश सह सचिव शिवराज शर्मा, पीयूष शर्मा, खुर्रा सेवा समिति अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, टोडाभीम अध्यक्ष बिजेंद्र, जिला उपाध्यक्ष ट्रस्ट गौतम आश्रम गंगा शंकर शर्मा, सवाई माधोपुर नव युवक अध्यक्ष अनुपम शर्मा, करौली नव युवक अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश पंडित, रामजी लाल, दीनदयाल शर्मा, नवनीत रामानंद आदि सवाई माधोपुर करौली के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version