Saturday , 6 July 2024
Breaking News

सोमवती अमावस्या पर घुश्मेश्वर महादेव के दर्शनों को उमड़े भक्त

द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव के दूसरे सोमवार सोमवती अमावस्या एवं हरियाली अमावस्या का दिन होने से भक्ति एवं श्रद्धा का ज्वार चरम पर रहा। दिनभर बादल छाए रहने व रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहावना रहा। भक्तों का निजी वाहनों एवं रेलगाड़ी व रोडवेज, प्राइवेट बसों द्वारा भोले के दरबार में सुबह से शाम तक आने का सिलसिला लगा रहा जिससे दिन भर घुश्मेश्वरनगरी भोले के जयकारों से गुंजायमान रही।

 

मंदिर परिसर भक्तों के हर हर महादेव तड़क बम महामृत्युंजय पूजा पाठ ओम नमः शिवाय मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग का भक्त जलाभिषेक रुद्राभिषेक बेलपत्र चंदन भांग धतूरा इतर प्रसाद दक्षिणा चढ़ाकर पूजा-पाठ अर्चना करते नजर आए श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने हेतु पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं मंदिर प्रांगण में पुलिसकर्मी वरिष्ठ कर्मचारी व्यवस्था बनाए हुए दिखाई दिए।

 

Devotees flock to visit Ghushmeshwar Mahadev on Somvati Amavasya

 

ट्रस्ट व्यवस्थापक राम राय चौधरी ने बताया कि दिनभर मंदिर में कोई महिलाओं के रंग बिरंगी पोशाक रंगों में रंगा था आज सोमवती अमावस्या के साथ हरियाली अमावस्या का दिन होने के कारण क्षेत्रीय लोगों की अपेक्षा के साथ बाहर दूरदराज जयपुर तो सवाई माधोपुर करौली निवाई बूंदी कोटा से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, लोकेंद्र सिंह, लल्लू लाल महावर, राम राय चौधरी, सत्यनारायण मिश्रा, वेणी माधव शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित अन्य सदस्य आने वाले गणमान्य व्यक्तियों का माला साफा पहनाकर दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते नजर आए।

 

घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार व्यवस्था विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज सोमवार को देवस्थान विभाग के भरतपुर सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल विभाग के कई अधिकारी विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर आम जन की सुख समृद्धि की कामना की। भक्त भोले बाबा के दर्शनों के बाद देव गिरी पर्वत पर बने घुश्मेश्वर गार्डन में बनी लक्ष्मी दुर्गा 32 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा कृष्णा लीलाओं एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पेड़ की छाया में उपवास खोल आनंद लेती नजर आ रही थी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version