Saturday , 6 July 2024
Breaking News

सिम्पल फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को सोशल हीरो अवार्ड से किया सम्मानित

सिम्पल फाउंडेशन के द्वारा आज रविवार को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कोरोना काल में लोगों द्वारा किए गए समाजसेवी प्रयास व महत्वपूर्ण सेवा कार्यों को देखते हुए सोशल हीरो अवॉर्ड कोरोना वॉरियर से सम्मान दिया गया। सिम्पल फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्पल व्यास और संस्थापक बल्देव व्यास ने बताया कि जिले में जन सेवा कार्य करने के लिए 70 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सोशल हीरो अवॉर्ड दिया गया। समाज सेवा, चिकित्सा सेवा एवं अन्य क्षेत्र में जिन भी लोगों ने सराहनीय कार्य किए जैसे लोगों को राशन, खाना, चिकित्सकीय मदद और कपड़े चप्पल जूते आदि उपलब्ध करवाए या दैनिक आवश्यकताओं के उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध करवाई या मानसिक रूप से संबल दिया, वाहन उपलब्ध करवाएं इत्यादि सभी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों के 70 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को सिम्पल फाउंडेशन द्वारा सोशल हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद और कई कोरोना वॉरियर्स को सेकंड फेज में सम्मानित किया जाएगा। आज इस वर्चुअल मीटिंग में सभी सम्मानित व्यक्तियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया और उनके कार्य को सराहा गया। आज का यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया गया क्योंकि सामाजिक दूरी बनाए रखना अभी भी जरूरी है। भविष्य में इन कोरोना वॉरियर्स को व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जाएगा।

Simple Foundation honored Corona Warriors with Social Hero Award

विनोद शर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सीएमएचओ ऑफिस, बाबूलाल बैरवा प्रधानाध्यापक सिनौली, सुनीता बसवाल प्रधानाचार्य, धरम वीर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, कैलाश सिसोदिया महासचिव यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल, अनेंद्र सिंह आमेरा संस्थापक म्हारो बरवाड़ो, अशोक कुमार बैरवा बैंडवाल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा, अजय पी. एस. सिसोदिया अध्यक्ष रणथंभौर क्लब, डॉ.उमेश जाटव चिकित्सक सामान्य जिला अस्पताल, कैलाश चंद शर्मा वरिष्ठ अध्यापक शाहूनगर, लोकेश टटवाल संस्थापक टीम सरोकार, अनुपम गौत्तम जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महासभा युवक संघ, अरविंद गुप्ता नर्सिंग अधिकारी यूपीएचसी बजरिया, सीताराम गौत्तम बीएलओ, योगेंद्र सिंह पार्षद वार्ड 59, फुरकान अली पार्षद वार्ड 37, प्रवीण शर्मा लैब टेक्नीशियन कोविड-19, मनोज पाराशर राष्ट्रीय संयोजक विप्र संवाद, विनोद कुमार मीणा फार्मासिस्ट एस.एम.एस. हॉस्पिटल जयपुर, रत्नाकर गोयल, दिनेश कुमार वर्मा, गुरु वचन वाल्मीकि, इंसाफ अली, जाकिर, अमित मिश्रा, दिलखुश सैनी, सत्यनारायण राव, खेमचंद राव, अभिषेक, निजाम शेख, योगेश पचौरी, संजय राजा महावर, शकील मोहम्मद, लोकेश मीणा, महेंद्र कुमार वर्मा, नीरज तागण, सुरेंद्र चौधरी, विनोद सैनी, प्रेम प्रकाश वर्मा, आयुष खान, अखिलेश गौत्तम, राजेश कुमार सैनी, अरसान आगा, अरुण कुमार शर्मा, लवनीश मीणा, वसीम खान, विमल सैनी, मोहम्मद अनीस, विष्णु गौत्तम, आशीष मीणा, रिंकू सैनी, प्रेम सागर गौत्तम, अमित कश्यप, राजेंद्र महावर, राजेश माली, नईम शेख, राजीव सिसोदिया, साबिर खान, अमित जैन, आसिब खान, सलमान खान रंगरेज, सद्दाम हुसैन, रमाकांत वर्मा, आदित्य मीणा, बुद्धि प्रकाश मीणा, निर्मल धाकड़ आदि को सोशल हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version