Friday , 5 July 2024
Breaking News

अब तक 1 लाख 71 हजार 181 लाभार्थी परिवारों ने 10 योजनाओं में कराया 7 लाख 63 हजार 685 पंजीकरण

7 हजार 529 लाभार्थियों ने 10 योजनाओं में कराए 36 हजार 72 पंजीकरण

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार को सांय 4 बजे तक जिले में 7 हजार 529 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन 24 अप्रैल से निरन्तर किया जा रहा है। 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगरीय वार्डाे में 4 मोबाईल शिविर आयोजित किए गए।

 

इनमें 7 हजार 529 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार 870 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया और इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए तथा शहरी क्षेत्रों में 1 हजार 659 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं में 36 हजार 72 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।

 

So far 1 lakh 71 thousand 181 beneficiary families have done 7 lakh 63 thousand 685 registrations in 10 schemes

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 6 हजार 42 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 6 हजार 42 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लिए 3 हजार 251 लाभार्थियों का पंजीयन इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना के लिए 3 हजार 368 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निः शुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 677 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 4 हजार 812 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, इतने ही कार्ड वितरित किए गए।

 

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 5 हजार 61 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 2 हजार 568 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 4 हजार 137 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 114 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। जिला कलेक्टर ने बताया कि 24 अप्रैल से 12 मई को सांय 4 बजे तक आयोजित महंगाई राहत कैंपों में अब तक 1 लाख 71 हजार 181 लाभार्थी परिवारों के 10 योजनाओं में 7 लाख 63 हजार 685 पंजीकरण किए गए हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version