Wednesday , 21 May 2025
Breaking News

विशेष कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को

कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 से 30 जून तक प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने आज रविवार को उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अभियान के जिला सहायक प्रभारी और जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एडीएम बीएस पंवार, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, सवाई माधोपुर बीडीओ रामवतार मीणा, सवाई माधोपुर नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने समारोह स्थलए बैठक स्थल तथा वीसी रूम का निरीक्षण कर तैयारियां देखी, प्रचार सामग्री लगाने के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिये।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के जरिए आमजन को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि कोरोना के प्रति सावधानी ही उनके जीवन को खतरे से बचा सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सोमवार को सुबह 11 बजे अभियान का डिजिटल लॉन्च किया जाएगा। इसमें जिलेभर के पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित हजारों लोग वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली और प्रभारी सचिव श्रेया गुहा भी जिला मुख्यालय पर मौजूद रहकर अभियान में शामिल होंगे। जिला स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपरान्ह तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव कोरोना जागरूकता रथ तथा मोबाईल ओपीडी वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे तथा कोरोना जागरूकता प्रचार सामग्री का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर आमजन को रोगप्रतिरोधक काढ़ा आयुर्वेद विभाग की ओर से पिलाया जाएगा।

Special corona awareness campaign launched Monday
इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना के संक्रमण की स्थिति के साथ-साथ गैर-कोविड बीमारियों की स्थिति, क्वारंटाईन सेंटरों पर व्यवस्थाएं, पेयजल आपूर्ति, मनरेगा कार्यों, टिड्डी नियंत्रण अभियान आदि की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। बैठक से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री पत्रकार वार्ता कर जिले में इस अभियान के संचालन, कोरोना प्रसार रोकने के लिये किये गये प्रयासों की जानकारी देंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना से रोकथाम से जुड़ी सभी तरह की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। वेंटीलेटर्स, आइसोलेशन वार्ड, पीपीई किट, एन-95, थ्री लेयर मास्क सहित सभी तरह की बचाव सामग्री की कोई कमी नहीं है लेकिन यदि जिले के लोग कोरोना के प्रति लापरवाह हो जाएंगे तो कोरोना प्रदेश के लिए खतरा बन सकता है। इसीलिये यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिलेभर में चल रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार और रविवार को लगाये गये पोस्टर, पैम्फलेट, सनपैक आदि की फोटो, वीडियो का अवलोकन किया तथा अभियान से जुड़े कार्मिकों की प्रशंषा की।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Fire broke out in a factory located in RICO Industrial Area gangapur city

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान     सवाई …

teacher gifted a water cooler in bamanwas sawai madhopur

शिक्षक ने लगवाया वाटरकूलर 

सवाई माधोपुर: बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में भामाशाह एवं वरिष्ठ अध्यापक भौमपाल शर्मा …

Birde bhopal Mantown Police Sawai Madhopur News 20 May 25

25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार

25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: मानटाउन …

Fire broke out in the house due to electric sparking in barnala sawai madhopur

बिजली स्पार्किंग से घर में लगी आग, किसान के घर में साढ़े बारह लाख का सामान जला

सवाई माधोपुर: बरनाला तहसील के समीपवर्ती भवरकी गाँव में सोमवार को सुबह विद्युत लाइन में …

Gravel Mining Chauth ka barwara police sawai madhopur 18 May 25

अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !