Saturday , 6 July 2024
Breaking News

कायाकल्प कार्यक्रम में यूपीएचसी बजरिया का राज्य स्तरीय टीम ने लिया जायजा

राज्य स्तर की कायाकल्प एक्सटर्नल टीम द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया, मानटाउन एवं सिटी डिस्पेन्सरी का संस्थान पर दी जाने वाली मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया। जिसमे राज्य स्तर के कायाकल्प एक्सटर्नल टीम के जयप्रकाश भारद्धाज द्वारा तीनो संस्थाओं की विजीट की गयी। शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक एनयूएचएम विनोद शर्मा द्वारा उक्त तीनों संस्थानों की विजीट करवाई गयी। राज्य स्तर की टीम द्वारा संस्थान द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं जिसमें परिवार कल्याण सेवाएं, टीकाकरण, आउटरीच सेवाएं, निःशुल्क दवा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम, कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम, ओपीडी सेवाएं, लैब जांच सेवाएं, आपातकाल सेवाएं, एएनसी नेबुलाईजेशन, अन्तरा इन्जेक्शन, आपातकालीन प्रबन्धकीय सेवाएं, शिशु व मातृ सेवाएं व संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों में हाउस कीपिंग, योगा कार्यक्रम, बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेन्ट, संस्थान द्वारा फील्ड में जाकर चिकित्सा सेवाओं की जनजागरूकता रैली, स्वच्छता, पौधारोपण, पेस्ट कन्ट्रोल, ई-संजीवनी सेवाएं, मिशन लिसा आदि कार्यक्रमों का स्टाॅफ से साक्षात्कार व ऑब्जर्वेशन व रिकाॅर्ड का परिक्षण राज्य स्तरीय दल द्वारा किया गया।

State level team inspected UPHC Bajaria Sawai Madhopur

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा ने बताया कि आज राज्य स्तर के कायाकल्प एक्सटर्नल दल के निरीक्षण के बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में संस्थान को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम में भी संस्थान को क्वालिफाई कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव प्रदान किये गए। इसी प्रकार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानटाउन व सिटी डिस्पेन्सरी का भी राज्य स्तरीय टीम द्वारा अवलोकन किया गया।
राज्य स्तर टीम के जयप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि यूपीएचसी बजरिया पर दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर व सराहनीय बताया एवं आगे भी संस्थान को इसी तरह मेन्टेन बनाये रखने हेतु सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों को उत्साहवर्धन किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version