5 मार्च में शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने बैठक में परीक्षा के दौरान लापरवाही करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रश्नपत्रों का समुचित रखरखाव पूर्ण सुरक्षा के साथ किया जाए। उन्होंने परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग पर गहरी गंभीरता दिखते हुए कहा कि कोई भी छात्र चाहे वह सरकार विद्यालय का हो या निजी अनुचित साधनों का उपयोग नहीं करेगा, यदि करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत जिले में 100 परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया है जिसमें 74 राजकीय विद्यालयों में एवं 26 परीक्षा केन्द्र निजी विद्यालयों में बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, पेपर ऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए है। साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले में 5 अति संवेदनशील एवं 7 संवेदनशीन केन्द्र चिन्हित किए गए है। परीक्षा केन्द्रों में 12 पर सीसीटीवी कैमरों एवं 88 पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में 18 हजार 993, वरिष्ठ उपाध्याय में 139, माध्यमिक परीक्षा 24 हजार 965 एवं प्रवेशिका में 216 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिले में कुल 44 हजार 313 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र निकट के पुलिस थाने या चौकी पर पूर्ण सुरक्षा में रखें जाएंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में एडीएम कैलाश चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मंजू जैन, एडीईओ घनश्याम बैरवा, एडीईओ एजाज अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।