Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

बीएड की मान्यता रद्द नहीं होने से छात्रों ने किया जमवाय कॉलेज के बाहर प्रदर्शन

जमवाय कन्या एवं महाराजा हम्मीर महाविद्यालय की बीए, बीएड एवं बीएससी बीएड की मान्यता रद्द नहीं करने से आक्रोशित छात्र-छात्र ने कॉलेज के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया है कि महाविद्यालय की बीए की मान्यता रद्द कर राज्य सरकार ने सिर्फ खानापूर्ति की है। बीए संकाय में कॉलेज में मात्र 10 छात्र ही पंजीकृत है और छात्र आंदोलन में भी हिस्सा नहीं लिया।

 

इस पर उन्हें सवाई माधोपुर एसडीम कपिल शर्मा ने उनकी मांगों को लिखित में देने के बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बीएड कॉलेज प्रशासन की ओर से की जा रही अवैध फीस वसूली के मामले में करीब तीन महीने से आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं की सोमवार को जीत हुई। इस संबंध में कॉलेज शिक्षा निदेशालय आयुक्त ने कॉलेज की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए है।

 

Students protested outside Jamway College due to non-Recognition of B.Ed. in sawai madhopur

 

सोमवार देर शाम एसडीएम कपिल शर्मा आदेश लेकर धरना स्थल पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों को मान्यता रद्द के आदेश की प्रति सौंपी। एसडीएम ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई। इस पर छात्रों ने अतिशाजी कर खुशी जाहिर की थी। इस संबंध में छात्र नेता एसपी बरियारा, डीके मीणा और अमन चौधरी आदि ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर करीब तीन माह से छात्र आंदोलनरत है।

 

इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से वह बार-बार महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे थे। कई बार कलक्ट्रेट के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया था। लेकिन आज मंगलवार को जैसे ही पता चला कि मान्यता बीएड की निरस्त नहीं की है तो छात्र आक्रोशित हो गए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version