Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

आपदा की घडी में मीडिया प्रशासन के आंख-कान बनकर करें सहयोग

कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो, इसके लिए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। आमजन घबराएं नहीं, सरकारी निर्देशों एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए लॉकडाउन में अपनी घर की दहलीज को ही लक्ष्मण रेखा मानकर घर पर रहे। आपदा की इस घडी में मीडिया प्रशासन के आंख-कान बनकर सहयोग करें। जिससे हम सब मिलकर इस विपदा से निबट सकें। यह बात जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए पत्रकारों से कही।

Support media administration eye disaster india lock down
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि लोगों का मूवमेंट रूके, मूवमेंट लॉकडाउन है। जो जहां है, वहीं रहे। अब तक पलायन कर रहे लोगों को उनके राज्य की सीमा तक छुडवाया गया था। कलेक्टर ने बताया कि रविवार तक 1473 लोगों को दूसरे राज्यों में प्रोटोकाल की पालना करते हुआ भेजा था। अब जिले वा अन्य राज्य की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है। लोगों की भीड अन्यत्र जा रही है तो उसे रोककर क्वारंटाइन किया जाएगा। उनके 14 दिन के क्वारंटाइन के दौरान खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए गांवों में स्कूल भवनों को भी खोल दिया गया है। इसी प्रकार सेन्ट्रल हॉस्पीटल के चिन्हित कर लिया है, जहां 80 से 100 बेड की व्यवस्था है को आईसीयू के रूप में काम लिया जाए।
उन्होंने बताया कि लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण प्रसार की गंभीरता को नहीं समझकर अनावश्यक घरों से बाहर आ रहे है। कुछ युवा भी ऐसा कर रहे है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी का आह्वान किया कि कोरोना को हराना है तो हमें सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
उन्होंने लोगों से भावुक अपील की है कि धैर्य रखे, घबराएं नहीं, सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहे और अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे। सरकार आमजन के साथ है और किसी भी चीज के लिए परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घर से निकलना जारी रहा तो मुश्किल होगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version