Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

अध्यापन कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें शिक्षक : जिला कलेक्टर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर-खिलचीपुर का जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने आज गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल हो। खेल कूद, सांस्कृतिक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित हो। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग साफ सुथरे शौचालय बने हो। शिक्षक राष्ट्र निर्माण के इस कार्य की जिम्मेदारी का निवर्हन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। जिला कलेक्टर ने खेलकूद प्रभारी, शारीरिक शिक्षक बृजमोहन खंगार से विद्यालय द्वारा क्रय की गई खेलकूद सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर, 2023 को खेलकूद सामग्री क्रय की गई है।

 

परन्तु वे सामग्री आज दिनांक तक न तो खेलकूद किट बेग से निकाली गई है। वहीं कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों सावन सैनी, भूवनेश रैगर, गणेश स्वामी, विजय सैनी, दिलकुश मीना, दिलकुश प्रजापत ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि वर्तमान में कोई खेलकूद गतिविधि आयोजित नहीं हो रही है और न ही उन्हें नई खेलकूद सामग्रियों के बारे में कोई जानकारी है। जिस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित शारीरिक शिक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए नियमित रूप से विद्यालयों में खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों से आयरन की गोली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को आयरन की गोली समय पर दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया। वहीं उन्होंने कक्षा 7 में जाकर विद्यार्थियों से शिक्षकों से उनके अध्यापन कार्यो, मिड-डे मील, शौचालय, खेलकूद गतिविधियों, विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 

Teachers should do teaching work with full devotion and honesty District Collector

 

इसी प्रकार कक्षा 8 जहां वो कक्षा क्लास टीचर के रूप में नियुक्त है वहां भी उन्होंने विद्यार्थियों से नाम बोलकर हाजरी करवाई जिस पर वो विद्यार्थियों के नाम सही से नहीं ले सकें। इस पर जिला कलेक्टर ने सभी शिक्षक को विद्यार्थियों से मित्र बद्ध व्यवहार रखने की बात कहीं। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने विद्यालय परिसर स्थित छात्र-छात्राओं के शौचालयों का निरीक्षण किया। शौचालय गंदे और बदबूदार मिलने पर उन्होंने प्राचार्य हनुमान प्रसाद मीना को तत्काल उनकी साफ-सफाई के साथ-साथ पंचायत मद से विद्यालय परिसर में नवनिर्मित शौचालयों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाहियों की पूर्ति कर खोलने के निर्देश पंचायत की जेटीए राजेन्द्र माथुर को दिए।

 

वहीं विद्यालय में छात्राओं को दिए जाने वाले सेनेटरी पेड डिस्पोजल मशीन उपलब्ध कराने की मांग भी शिक्षकों द्वारा जिला कलक्टर से की गई। इस दौरान उन्होंने न्यूट्री गार्डन भी उजाड़ स्थिति में मिला। वहीं बाउण्ड्री वॉल क्षतिग्रस्त पाये जाने पर पंचायत मद से ठीक करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच राजेन्द्र माली सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version