सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन और कोतवाली थाना पुलिस ने टेलीग्राम पर पैसा डबल करने के 3 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शंकरलाल पुत्र कैलाशचन्द्र मीना निवासी सवाईगंज, चौथ का बरवाड़ा, बुद्धिप्रकाश पुत्र चरणफूल मीना निवासी गंभीरा केातवाली और गोलूराम पुत्र रामप्रसाद मीना निवासी गंभीरा कोतवाली ऑनलाइन साइबर ठ*गी के आरोप में गिर*फ्तार किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश के द्वारा सायबर ठ*गों के खिलाफ ऑपरेशन “एन्टी वायरस अभियान” चलाया हुआ है। अभियान के अन्तर्गत सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ममता गुप्ता के निर्देशन यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर विजय सिंह मीना के सुपरविजन एवं कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह और मानटाउन थानाधिकारी जगदीश सिंह द्वारा गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपी शंकरलाल पुत्र कैलाशचन्द्र मीना निवासी सवाईगंज, चौथ का बरवाड़ा, बुद्धिप्रकाश पुत्र चरणफूल मीना निवासी गंभीरा केातवाली और गोलूराम पुत्र रामप्रसाद मीना निवासी गंभीरा कोतवाली ऑनलाइन साइबर ठ*गी के आरोप में गिर*फ्तार किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 एण्ड्रोईड मोबाइल फाने व 5 सिम कार्ड भी बरामद किये है। पुलिस ने सवाई माधोपुर कोतवाली थाने पर बीएनएस एवं आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली कि नीमली रोड पर 3 लड़के ऑनलाइन स*ट्टा खेल रहे है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां पर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर 3 लड़के मोबाइल में बैठे- बैठे ऑनलाइन स*ट्टा खेल रहे थे, जिनके मोबाइल फोन को चैक किया तो उनके मोबाइल फोन में सोशल मिडिया अकाउन्ट इन्स्टाग्राम पर कई चैनल बनाकर बिटकोईन ट्रेडिंग मनी डबल एवं मनी हेल्प के नाम एक हजार को दस हजार एवं पांच हजार को तीस हजार करने के नाम पर भोले भाले लोगों को फ*साकर ठ*गी करते है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह, मानटाउन थानाधिकारी जगदीश सिंह, हैड कांस्टेबल शिवपाल सिंह, सियाराम, लक्ष्मण सिंह, महेन्द्र कुमार साइबर सैल और कांस्टेबल राजकुमार सिंह साइबर सैल, राकेश कुमार साइबर सैल, विजय सिंह मानटाउन, हरिसिंह कुण्डेरा, बुद्धि प्रकाश मानटाउन एवं अशोक कुमार मानटाउन शामिल रहे।