Saturday , 6 July 2024
Breaking News

दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हुआ आयोजित

दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में “कोई मतदाता छूटे नहीं” मतदाता साक्षरता की थीम पर समारोह पूर्वक हुआ।
कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम रघुनाथ, तहसीलदार गोपाल सिंह हाड़ा सहित अन्य अधिकारीगण, बीएलओ एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का महत्व समझें। अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़े जाए। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों को विशेष प्रयास करते हुए जागरूकता के कार्य करने की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को इस संबंध में शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में नागरिकों की भागीदारी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से प्रारंभ होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए कई प्रकार की पहल की है।

Tenth National Voters Day organized Sawai madhopur
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी विचार रखे। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कैलाश चन्द्र ने निर्वाचन आयोग का संदेश पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम में नव मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं श्रेष्ठ कार्य करने पर वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजर राजेश कुमार योगी, नरेन्द्र सिंह राजावत, सीताराम गौतम, प्रभुलाल खटीक एवं योगेश मीना, खण्डार से विपिन बिहारी मथुरिया, कमलेश गर्ग एवं रमाकान्त जैन को, गंगापुर सिटी से राजेश कुमार गुप्ता, गौरव कुमार मीना, विरेन्द्र कुमार शर्मा एवं अशोक गुप्ता को तथा बामनवास से रामेश्वर प्रसाद गुर्जर, उमेश कुमार पंचोली, सियाराम गुर्जर, उदय सिंह मीना एवं हंसराम गुर्जर को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. एस.पी. सिंह एवं अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version