Friday , 5 July 2024
Breaking News

मारपीट के मामले में फरार चल रहा बदमाश साबिर टांडा गिरफ्तार

उदई मोड़ थाना पुलिस ने शातिर बदमाश साबिर टांडा पुत्र कमरूद्दीन निवासी चमनपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम ने रिको क्षेत्र शमशान घाट के पास से साबिर टांडा को अपाचे मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। गौरतलब है की नीरज मीना पुत्र अमर सिंह मीणा निवासी सालोदा ने गत 1 मार्च को मामला दर्ज कराया था कि गोलू मीना निवासी डोब एवं साबिर टांडा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज के साथ मारपीट कर पैसे व मोबाइल छीन लिए तथा फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी साबिर के खिलाफ अपहरण, गम्भीर मारपीट, अवैध हथियार की खरीद फरोख्त, चोरी, लूट एवं हत्या के प्रयास सहित कुल 8 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर आम जन में भय उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा था।
The absconding miscreant Sabir Tanda arrested in the case of assault in gangapur city
पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार उदई मोड़ थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 70 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी भागवत सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी।
इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार रिद्धी सिद्धी अस्पताल के पास धर्मकांटे के पीछे से सतीश पुत्र अम्बालाल गुर्जर निवासी बुचोलाई को 70 पव्वे प्लास्टिक अवैध देशी शराब हीर रांझा मिलने पर शराब को को जब्त कर सतीश को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद को अनुसंधान सौंपा गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version