Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

2 अक्टूबर से होगा प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ

प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर से होगा। इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों में 19 विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर मौके पर ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का समाधान करेंगे। इन शिविरों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों से पूर्व आयोजित होने वाले तैयारी कैम्प का पूर्ण प्लान तैयार कर राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अधिकतम ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि 2 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के जीनापुर, चौथ का बरवाड़ा के रजवाना, बौंली में बोरदा, मलारना डूंगर के सांकड़ा, गंगापुर सिटी के टोकसी और बामनवास के सुकार में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का कार्यक्रम होगा।

 

इसी प्रकार 4 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सेलू/गोगोर, मलारना डूंगर के श्यामोली, वजीरपुर के सेवा एवं बामनवास के रिवाली में, 5 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सूरवाल, बौंली के निमोद राठोद, मलारना डंगर के ऐबरा, गंगापुर सिटी के अमरगढ़ एवं बामनवास के बिचपुरी में, 6 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के फलौदी, चौथ का बरवाड़ा के शिवाड़, मलारना डूगर के मकसूदनपुरा, वजीरपुर के मेडी एवं बामनवास के भांवरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

 

 

इसी प्रकार 8 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के लोरवाड़ा, बौंली के मित्रपुरा, मलारना डूंगर के चक बिलोली, गंगापुर सिटी के उदेईकलां एवं बामनवास के अमावरा में, 11 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के रवांजना चौड़, बौंली के थडोली, मलारना डूंगर के पीलवा नदी, गंगापुर सिटी के महूकलां, वजीरपुर के पावटा एवं बामनवास के डूंगरपट्टी में 12 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के खिलचीपुर, चौथ का बरवाड़ा के झोंपड़ा, मलारना डूंगर के बिच्छीदौना, गंगापुर सिटी के बामन बड़ौदा एवं बामनवास के डूंगरवाड़ा में, 14 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के कुश्तला एवं मलारना डूंगर के दौनायचा में शिविरों को आयोजन होगा।

 

The campaign will be launched with the administration villages from October 2 in sawai madhopur

 

इसी प्रकार 18 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के कुण्डेरा, बौंली के मोरण, मलारना डूंगर के मलारना डूंगर, वजीरपुर के खण्डीप एवं बामनवास के मीना कोलेता में, 20 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के करमोदा/दोंदरी, मलारना डूंगर के बहतेड़, वजीरपुर के पिलोदा एवं बामनवास के ककराला में, 21 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के श्यामपुरा, चौथ का बरवाड़ा के बिन्जारी, बौंली के बागडोली, मलारना डूंगर के भूखा, गंगापुर सिटी के उमरी एवं बामनवास के लिवाली में, 22 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के लहसोड़ा, मलारना डूंगर के कुण्डली नदी, गंगापुर सिटी के सलेमपुर एवं बामनवास के गुडला में, 25 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के बाडोलास, चौथ का बरवाड़ा के टापुर, बौंली के बपूई, मलारना डूंगर के भारजा नदी, वजीरपुर के फुलवाड़ा एवं बामनवास के कोहली प्रेमपुरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

 

इसी प्रकार 26 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के खटुपुरा/हिम्मतपुरा, मलारना डूंगर के गम्भीरा, गंगापुर सिटी के नौगांव एवं बामनवास के टुण्डिला में, 27 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के चकेरी, बौंली के पीपलवाड़ा, मलारना डूंगर के भाडोती, वजीरपुर के बगलाई एवं बामनवास के जाहरा में, 28 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के डेकवा, चौथ का बरवाड़ा के बलरिया, मलारना डूंगर के चांदणोली, गंगापुर सिटी के चूली एवं बामनवास के रानीला में, 29 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के छारोदा, बौंली के उदगांव, मलारना डूंगर के बड़ा गांव कहार, गंगापुर सिटी के कुनकटाकलां एवं बामनवास के शफीपुरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

 

 

इसी प्रकार 1 नवम्बर को सवाई माधोपुर के रवांजना डूंगर, बौंली के कोलाड़ा, मलारना डूंगर के खिरनी, गंगापुर सिटी के जाट बड़ौदा एवं बामनवास के गण्डाल में, 2 नवम्बर को सवाई माधोपुर के गम्भीरा, मलारना डूंगर के जोलन्दा, गंगापुर सिटी के बूचौलाई एवं बामनवास के कोयला में, 3 नवम्बर को चौथ का बरवाड़ा के डिडायच, बौंली के कुशलपुरा, मलारना डूंगर के तारनपुर, वजीरपुर के बड़ौली एवं बामनवास के गुजर बडौदा में, 8 नवम्बर को सवाई माधोपुर के जडावता, बौंली के हथडोली, मलारना डूंगर के अनियाला एवं बामनवास के सुमेल में, 9 नवम्बर को सवाई माधोपुर के सुनारी/सिनोली, चौथ का बरवाड़ा के ईसरदा, मलारना डूंगर के डिडवाड़ा, गंगापुर सिटी के मीनापाड़ा एवं बामनवास के सीतोड़ में एवं 10 नवम्बर को सवाई माधोपुर के टोडरा, बौंली के गोतोड़, मलारना डूंगर के मलारना चौड़, गंगापुर सिटी के खूंटला सलौना एवं बामनवास के पिपलाई में शिविरो का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार आगे भी 10 दिसम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version