Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

समस्त पंचायतों में आधार बेस सिस्टम से शत-प्रतिशत भुगतान प्रणाली को करें लागू :- सीईओ

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आज मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी खन्ना ने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर सभी विभागीय स्तर से प्राप्त पत्रों को पुटअप करने एवं उनका शत-प्रतिशत समय पर निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संभागीय आयुक्त कार्यालय, सतर्कता, लाइट्स पोर्टल, संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय से आमजन से प्राप्त समस्त परिवादो का समय पर निस्तारण करने के दिशा निर्देश प्रदान किए।

 

 

उन्होंने ग्राम पंचायत दोनायचा, श्यामोली के नवीन पंचायत भवनों के समय पर निर्माण पूर्ण नहीं करवाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों में शौचालय निर्माण के कार्य में प्रगति लाने, सीएसआर के माध्यम से आंगनबाड़ी भवनों के रंग रोगन पुताई के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रूबी अंसार को प्रदान किए। आदर्श ग्राम योजना के विकास कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण के लिए संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनसे वीसी के माध्यम से प्रगति की जानकारी भी समय समय पर लेने के निर्देश दिए।

 

The Chief Executive Officer reviewed the progress of the schemes run by the Zilla Parishad

 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले में राजीविका के माध्यम से की जा रही गतिविधियों की जानकारी भी राजीविका की जिला प्रबंधक डॉ. सुमन मीणा से प्राप्त की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना के चलाए जा रहे विकास कार्यों को समय पर पूर्ण कर उनका समायोजन करवाने के निर्देश दिए। डांग विकास योजना, माडा योजना की समीक्षा कर कार्यों का निरीक्षण करने एवं उनकी यूसी सीसी मंगवाकर समायोजन कराने के निर्देश दिए।

 

 

जिले की समस्त पंचायतों में आधार बेस सिस्टम से शत-प्रतिशत भुगतान प्रणाली को लागू करने के निर्देश प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन्होंने आवास नहीं बनाए तथा राशि उठा ली उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, अधिशाषी अभियंता गोपाल दास मंगल, प्रकाश चंद मीणा, परियोजना अधिकारी महेश मीना, वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा, विधिक सलाहकार सत्यभान हाड़ा, डीपीएम बलवंत सिंह सहित जिला परिषद के अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version