हादसे के दर्द को जहन में लिए फिर ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन
बालासोर रेल हादसे का दंश झेलने के बाद पटरी पर फिर से सफर हुआ शुरू, घटना के करीब 51 घंटे बाद रविवार रात ट्रैक पर सफर हुआ शुरू, वहीं रेलवे ने बालासोर हादसे की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की, हादसे के बाद से लगातार मौके पर कमान संभाले रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और हाथ जोड़कर रेल को किया विदा, उधर बालासोर हादसे की सीबीआई करेगी जांच, सूत्रों की माने तो कल बालासोर पहुंच सकती है सीबीआई की टीम, सीबीआई टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी रहेंगे साथ में मौजूद -सूत्र