Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएः कलेक्टर

प्रभारी मंत्री की बैठक के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा प्रभारी मंत्री द्वारा दिये निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता ने कलेक्टर को बताया कि पेयजल सप्लाई के लिये जिले में 56 डेडिकेटेड फीडर हैं तथा इन सभी का सर्वे कर लिया गया हैं। गंगापुर उप जिला अस्पताल के लिये भी डेडिकेटेड फीडर है, जिला अस्पताल को विद्युत सप्लाई सामान्य फीडर से की जा रही है। जिले में 132 केवी के 8 प्वाइंट हैं और इन सभी को चैक कर लिया गया हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल व अन्य आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक रखे तथा चक्रवात के निकलते ही जल्द से जल्द रिस्टोरेशन कार्य शुरू कर दे। जेवीवीएनएल का कंट्रोल रूम चालू है तथा सभी 9 उपखंडों पर टीमें गठित कर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपात स्थिति के लिये डीजी सेट तैयार रखे, चक्रवात के कारण बिजली सप्लाई में बाधा आये तो टैंकर से सप्लाई का प्लान तैयार रखे।

The instructions of the minister in-charge should be ensured Collector

अभी जिले में 80 पेयजल टैंकर सप्लाई हो रहे हैं, इनमें से गंगापुर में 52 और बामनवास में 18 की सप्लाई हो रही है। पेयजल स्रोतो के लिए पावर बेक की व्यवस्था रखी जाए। इसी प्रकार टैंकर, ड्राइवर, डीजी सेट आदि की व्यवस्थाएं रखी जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि चक्रवात से पेड गिरने के कारण रास्ते जाम न हो, जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रॉली, श्रमिक व उपकरणों की अभी व्यवस्था कर लें। मोबाइल सेवा भी बाधित हो सकती है, उसको भी ध्यान में रख कर कम्युनिकेशन प्लान बना लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय रखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, एसई पीडब्ल्यूडी आरसी मीना, एसई जेवीवीएनएन रामखिलाडी मीना, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version