Sunday , 18 May 2025
Breaking News

अब राज्य की मण्डियॉ ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से होगी डिजिटल

जयपुर: राजस्थान बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में ‘खेत से खरीद’ ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे कृषकों को खेत से खरीद की सुविधा की घोषणा की गई, जिसके अन्तर्गत ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे कृषकों के खेत से खरीद की सुविधा प्रदान करना शामिल है। सम्पूर्ण मण्डी समिति की प्रक्रिया को ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से किये जाने के लिए आवक से लेकर जावक गेट पास की सम्पूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। जिसमें मुख्यतया ई-ऑक्सन एवं ई-भुगतान प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

 

 

The mandis of Rajasthan will be digital through e-mandi platform

 

 

 

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने बताया कि प्रदेश की मण्डियॉ ई-प्लेटफार्म के माध्यम से डिजिटल होगी, जिससे ई-ऑक्शन के माध्यम से व्यापारियों को किसी भी स्थान पर भौतिक रूप से उपस्थित हुए बिना ही भाव लगाने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। बजट घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में मध्यप्रदेश में संचालित ई-मण्डी प्लेटफार्म का अध्ययन करने हेतु राजस्थान राज्य कृषि विपणन विभाग के 5 अधिकारियों का दल उज्जैन एवं देवास मण्डी के भ्रमण हेतु भेजा गया।

 

 

 

अध्ययन दल के द्वारा भ्रमण कर प्राप्त सूचना एवं व्यवहारिक रूप से संचालित गतिविधियों को समझने एवं देखने के पश्चात् मध्यप्रदेश की मण्डियों में संचालित ई-मण्डी प्लेटफार्म ई-अनुज्ञा, ई-मण्डी, फार्मगेट को प्रदेश में लागू किये जाने के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किया। कृषि विपणन निदेशक राजेश चौहान ने बताया कि बजट घोषणा के क्रियान्वयन हेतु खेत से खरीद की परिकल्पना को पूर्ण करने एवं नियमन व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए ई-मण्डी प्लेटफार्म विकसित किया जाना प्रस्तावित हैं, जिससे प्रदेश के किसानों एवं व्यापारियों को बेहतर विपणन सुविधाऐं प्राप्त हो सकेगी।

 

 

 

ई-मण्डी प्लेटफार्म के विकसित होने से किसान को अपने खेत से राज्य की किसी भी मण्डी में कृषि जिन्स के विक्रय के विकल्प की सुविधा प्राप्त हो सकेगी अर्थात् कहीं से भी कभी भी ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से विक्रय कर सकेगा। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। साथ ही मण्डी समिति को सभी प्रकार की सूचनाऐं पंजीकृत व्यापार, मण्डी में आने वाले किसान, मण्डी शुल्क, भाव एवं आवक-जावक रिकॉर्ड एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी। ई-भुगतान की सरल प्रक्रिया से किसानों एवं व्यापारियों को सुगमता, मण्डी रिकॉर्ड एवं नियमन की दृष्टि से अनियमितता कम हो सकेगी। किसान खेत से अपनी उपज की पूर्ति तथा व्यापारी की मांग के आधार पर निर्णय ले सकेगें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Neeraj Chopra did this feat for the first time, but remained in second place

नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली: लगातार दो बार ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड …

CBN Kota Chittorgarh News 16 May 25

बाइक पर ड्र*ग्स ले जाते युवक को दबोचा

कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी …

Rajasthan will become number one state in milk production

दुग्ध उत्पादन में राजस्थान बनेगा नंबर वन स्टेट

जयपुर: वह दिन दूर नहीं जब दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश को पछाड़ कर राजस्थान …

kota central jail News 16 May 2025

कोटा के सेंट्रल जेल के बीमार कैदी की मौ*त

कोटा के सेंट्रल जेल के बीमार कैदी की मौ*त     कोटा: कोटा के सेंट्रल …

Chhawani Youth Gumanpura Police Kota News 16 May 25

युवक ने फं*दे से झूलकर की आ*त्मह*त्या

युवक ने फं*दे से झूलकर की आ*त्मह*त्या     कोटा: युवक ने फं*दे से झूलकर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !