Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री ने जिले की विकास योजनाओं और कोरोना नियंत्रण की समीक्षा कर दिये दिशा-निर्देश

जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने आज सोमवार को टोंक से वीसी कर सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में कोरोना प्रसार रोकने के लिये किये गये उपाय, इनकी सफलता, गैर कोविड बीमारियों की रोकथाम, टीकाकरण, मनरेगा, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार, टिड्डी नियंत्रण, जिले में खाद की उपलब्धता, बिजली, पेयजल आदि की समीक्षा की। वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, बीडीओ, जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत लेवल अधिकारी वीसी में उपस्थित रहे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गैर एनएफएसए गरीब और सभी प्रवासियों को निःशुल्क गेहूं और चने की दाल वितरण के क्षेत्र में जिले ने बढ़िया कार्य किया है। अभी तक 85 प्रतिशत सामग्री का वितरण हो चुका है। शेष सामग्री का वितरण भी कुछ ही दिन में करवा दिया जायेगा।
प्रभारी मंत्री को जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में गंगापुर में 13 और सवाई माधोपुर में 1 कोरोना पाॅजिटिव दर्ज है। जिले में कुल 5682 सैंपल लिये गये, इसमें से 75 पाॅजिटिव निकले तथा 56 रिकवर भी हो चुके हैं। कुल मिलाकर जिले में स्थिति नियंत्रण में है।

Minister in-charge reviewed development plans corona control guidelines
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि मनरेगा में कार्य और श्रमिकों की संख्या बढाई जाये। अभी 85341 श्रमिक मनरेगा में कार्यरत हैं। अगले पखवाडे इस संख्या को 1 लाख से ज्यादा करने का लक्ष्य रखें। जिले में औसत मजदूरी अभी 165 रूपये है जो राज्य के औसत से 3 रूपये ज्यादा है। जिला कलेक्टर ने बताया कि टास्क ग्रुप छोटा करने या सम्भव हो तो ग्रुप के बजाय श्रमिक को ही टास्क देने की कार्ययोजना पर अमल कर रहे हैं ताकि ज्यादा काम करने वाला श्रमिक कम काम करने वाले श्रमिक का बोझ न झेले।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में पेयजल के लिये 50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस राशि से 12 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष कार्य 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य है।
जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि मई के प्रथम सप्ताह में आये अंधड से 338 गांवों में 3000 से ज्यादा विद्युत पोल और 400 से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुये लेकिन हमने युद्ध स्तर पर अभियान चला कर रिकार्ड अवधि में इन गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री को आश्वासन दिया कि पेंडिंग कृषि विद्युत कनेक्षन देने का कार्य जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
प्रभारी मंत्री ने टिड्डी नियंत्रण उपायों पर चर्चा की तो ड्रोन उपलब्ध करवाने की मांग सामने आयी ताकि दुर्गम इलाकों में बेहतर तरीके से टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया जा सके। इस पर प्रभारी मंत्री ने उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 325 करोड़ रूपये लागत की चम्बल-नादौती सवाई माधोपुर पेयजल परियोजना में 125 करोड़ रूपये अतिरिक्त बजट दे दिया जाये तो सवाई माधोपुर, करौली गंगापुर, टोडाभीम शहरों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। इस पर प्रभारी मंत्री ने विस्तृत नोट बनाकर भेजने के निर्देश दिये ताकि मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, जिला परिषद एसीईओ रामचन्द्र मीणा, एसीएम वर्षा मीणा भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version