Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों की समस्याओं का किया समाधान

कुरेडी शिविर में 125 पट्टों का किया वितरण

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज मंगलवार को जिले में 6 स्थानों पर शिविरों का आयोजन हुआ। आज सवाई माधोपुर के सूरवाल, बौंली के निमोद-राठौद, मलारना डूंगर के एबरा, गंगापुर सिटी के अमरगढ़, बामनवास की बिचपुरी और खंडार की कुरेड़ी ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ। कुरेडी में उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने 125 पट्टों का वितरण किया। शिविरों में 22 विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। मलारना डूंगर के एबरा में उपखंड अधिकारी योगेश कुमार एवं प्रधान ने पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया।

 

 

इसी प्रकार एबरा में लोगों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पंचायत समिति बौंली के नीमोद-राठौद शिविर में उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीना और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी। खंडार के कुरेडी में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी, बामनवास के बिचपुरी एवं गंगापुर के अमरगढ, सवाई माधोपुर के सूरवाल में उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में पट्टा वितरण, रिकॉर्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए।

 

 

इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था एवं विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए।

 

The problems of the people were resolved in the campaign with the administration villages

 

शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को नि: शुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन व सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई।

 

 

बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र के 3 और ड्रिप सिंचाई संयत्र के 4 आवेदन ऑनलाइन किये गये। खराब पड़े 17 हैंडपम्पों की मरम्मत की गई।

शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेजः-

 

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बड़ा उत्साह रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।

 

 

इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version