नई दिल्ली: केमिस्ट्री के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। रसायन विज्ञान में 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम जंपर को देने का फैसला लिया है। डेविड बेकर को कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए, जबकि डेमिस हसाबिस और जॉन जंपर को प्रोटीन स्ट्रंक्चर की भविष्यवाणी के लिए ये पुरस्कार दिया गया है।
मंगलवार को ही फिजिक्स के क्षेत्र में जॉन जे हॉपफील्ड और जेफरी ई हिन्टन को नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। इन तीनों ने मिलकर 50 वर्षों से चली आ रही वैज्ञानिक पहेली को सुलझाया है। इनकी स्टडी की बदौलत ही कई वैक्सीन और दवाएं बनी हैं। भविष्य में और बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट इनकी स्टडी के आधार पर लोगों को मिलेगा।
अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के प्रोफेसर डेविड बेकर कहते हैं कि जिंदगी की शुरूआत जिस स्पर्म या अंडे से होती है या फिर अकेले अपने दम पर बच्चे पैदा करने वाला जीव ही क्यों न हो। ये सब प्रोटीन से होता है। डेविड बेकर ने अपनी जिंदगी प्रोटीन के नाम कर दी। उन्होंने एकदम नए प्रकार के प्रोटीन खोजे और बनाए। लंदन स्थित गूगल डीप माइंड्स के डेमिस हस्साबिस और जॉन एम. जंपर ने प्रोटीन का आकार पता करने के लिए AI मॉडल बनाया। इससे प्रोटीन को समझने की 50 साल पुरानी समस्या खत्म हो गई।