Saturday , 6 July 2024
Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर डेकवा सवाई माधोपुर में 26 से 28 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज शनिवार को जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना और ग्राम पंचायत डेकवा के सरपंच कैलाश चन्द मीना ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा प्रदर्शनी के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को देश के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी और उनके आदर्शों की जानकारी मिल सकेगी एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी में आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद के सभी घटनाक्रमों को बखूबी से दर्शाया गया है जो आम जन के लिए उपयोगी साबित होगा।

 

 

सरपंच कैलाश चन्द मीना ने बताया कि इस प्रदर्शनी से हमें अपने आजाद होने का अहसास करना होगा कि हम अपने देश और समाज के लिए क्या कर रहे है। धर्म और जाति से ऊपर उठकर हमें एक दूसरे को आगे बढ़ाना होगा और समाज को आगे ले जाना होगा आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी से हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से मजबूत भारत बनाने की प्रेरणा मिलेगी। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों प्रतियोगिताओं, लोक कलाकारों और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आगामी 3 दिनों तक केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता संग्राम स्वतंत्रता सेनानियों बारे में आमजन के साथ-साथ युवा पीढ़ी को भी जानकारी प्रदान की जाएगी।

 

 

Three day exhibition inaugurated on Amrit Festival of Independence in sawai madhopur

 

समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेकवा के प्रधानाचार्य कालूराम बैरवा ने बताया कि ब्यूरो की ओर से इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत पर आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों और ग्रामीणों को आजादी के महासंग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के साथ साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां भी मिल सकेगी। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभागों का सहयोग रहा। इस दौरान पंजीकृत दल मानव सेवा संस्थान टोंक के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजन के साथ-साथ ही पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

 

 

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ब्यूरो की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ समारोह में राजेश मीना संरपंच जीनापुर, धर्मसिंह मीना सेवा संस्थान अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता डिग्गी प्रसाद मीना, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम, प्रेमचन्द, दशरथ मीना पूर्व सरपंच, टीकाराम पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्यामलाल मीणा व्याख्याता, रामनरेशी, धनराज मीणा, कैलाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भरतलाल मीना, सुआलाल मीना, देवेन्द्र कुमार एवं रामदास ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अन्त में ब्यूरो के नेमी चन्द मीना द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, ग्रामवासियों विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं युवाओं का विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version