कांग्रेस ने की 43 लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश चंद मीना को दिया टिकट
कांग्रेस ने की 43 लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को बनाया प्रत्याशी, वहीं बीजेपी से कांग्रेस में आए राहूल कस्वां को चुरू से बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस ने इस लिस्ट में 7 जनरल, 13 ओबीसी,10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट, टोंक – सवाई माधोपुर से हरीश चंद मीना को बनाया प्रत्याशी।