राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रभात फेरी (रैली) निकाली जायेगी, जो कलेक्ट्रेट से रवाना होकर बजरिया के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी प्रतिमा गुलाब बाग पहुंचेगी। सुबह 8 बजे गुलाब बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा तथा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गांधी जी के प्रिय भजन, रामधुनी, गांधी दर्शन को प्रदर्शित करने वाली लघु नाटिका सहित अन्य गतिविधियां होंगी।
सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय सहित 5 स्थानों पर वृहत स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय पाॅलिटैक्निक महाविद्यालय, गंगापुर सिटी के राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय उपजिला चिकित्सालय में होंगे। रक्तदान शिविरों के लिए ब्लड बैंक की टीम एवं अन्य टीमों को गठित कर जिम्मेदारियां दे दी गई हैं।
इसी प्रकार शाम 7 बजे स्काउट मैदान के हाॅल में भजन संध्या का आयोजन होगा। गांधी जयन्ती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चल रहे समाज कल्याण सप्ताह के तहत सुबह 11 बजे अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस के तहत चिकित्सा जांच एवं समस्याओं के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन होगा। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के तहत शांति समितियों की बैठकें व जिला कारागृह में जेल संवासियों के साथ बैठक होगी।