Friday , 5 July 2024
Breaking News

पत्रकारों को टोल मुक्त सुविधा के साथ ट्रेन टिकिट में दी जाए रियायत – सांसद दीया कुमारी

रेलवे की स्थायी समिति की सदस्य सांसद दीया कुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल टिकिट में रियायत और टोल मुक्त यात्रा की मांग की है।
सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें अधिस्वीकृत पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की सुविधा एवं रियायतें प्रदान करती है, लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार ने राज्यों के अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल मुक्त यात्रा सुविधा से वंचित कर रखा है। इस बारे में पूर्व में विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन देकर अधिस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित टोल नाकों पर निःशुल्क आवागमन की मांग की गयी थी।  सरकार ने ये सुविधा देने का भरोसा भी दिलवाया लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ है। राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित टोल नाकों पर निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान करने चाहिए।

train tickets and toll free facility should be given to journalists

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों से अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रियायती दर पर यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान रेल यातायात बन्द कर दिये जाने के बाद पुनः चालू तो कर दिया गया लेकिन अधिस्वीकृत पत्रकारों को पूर्व में मिल रही रियायती टिकट यात्रा सुविधा को बिना कोई सूचना एवं कारण के रोक दिया गया है। लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ अपने स्वयं के लिए आवाज उठायें उसके पूर्व ही रियायती टिकट यात्रा सुविधा को अविलम्ब बहाल कर पत्रकारों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों (आईएफडब्ल्यूजे) इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने राजसमन्द सांसद राजकुमारी दिया कुमारी को इस बारे में ज्ञापन दिए थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

एएमपी कोटा का नि:शुल्क रोजगार मेला सम्पन्न

कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version