Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जोनल मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण हुआ आयोजित

जोनल मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण हुआ आयोजित

पंचायत आम चुनाव-2020 के लिए पंच-सरपंच चुनाव के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि वे अपने-अपने जोन के लिए आवंटित पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया के साथ आसपास के माहौल पर भी पूरी निगरानी रखते हुए सतर्कता के साथ कार्य करें। जिससे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाया जा सके। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से अपने-अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने, क्षेत्र में पोलिंग बूथ का सतत निरीक्षण करने, चुनाव प्रत्याशियों द्वारा मतदान केन्द्र से 100 एवं 200 मीटर के दायरे में की जाने वाले गतिविधियों के संबंध में पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पंचायत चुनाव के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्थाए नियुक्त किए जाने वाले पुलिस पर्सनल तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। ऐसे में भयमुक्त होकर, पारदर्शिता के साथ मतदान करवाएं। प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर नवरतन कोली ने जोनल मजिस्ट्रेट्स को विभिन्न कानूनी प्रावधान तथा क्रिया विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कैलाश चंद्र व दक्ष प्रशिक्षकों ने एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स को उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों, चुनाव प्रक्रियाओं तथा अन्य विधिसंवत जानकारियों को विस्तार से समझाया। जोनल मजिस्ट्रे्ट्स ने सवाल जवाब के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को समझा एवं दक्षता प्राप्त की।

Training zonal magistrates organized Sawai madhopur

 

मतदान दल 16 को होंगे रवाना

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा एवं खंडार की ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के लिए मतदान 17 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी.सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को 16 जनवरी को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर से अंतिम प्रशिक्षण एवं सामग्री प्रदान कर रवाना किया जाएगा। सरपंच पद के लिए मतदान ईवीएम मशीन से एवं वार्ड पंच के लिए मतदान मतपत्र एवं मतपेटी के माध्यम से करवाया जाएगा। प्रथम चरण के मतदान के लिए सरपंच चुनाव की ईवीएम संबंधित एसडीएम के निर्देशन में तैयार करवाई जा रही है। पोलिंग पार्टिया मतदान से पूर्व नियमानुसार मॉक पोल करवाएगी।
मतदान दलों की रवानगी से पूर्व पंचायत चुनाव के लिए चुनाव विभाग द्वारा सभी तैयारियों को पूर्ण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version