Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

महिला के गले से पैण्डल तोड़कर ले जाने के दो आरोपी गिरफ्तार

गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने महिला के गले से पैंडल तोड़कर ले जाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी गौरव कुमार पुत्र मिश्रयालाल कोली व दीपक उर्फ दीपू पुत्र हरकेश बैरवा को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि कल्याणजी मंदिर से थोड़ा आगे गंगापुर सिटी से एक महिला के गले से मंगल सूत्र लूट करने की वारदात के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

गत दिनांक 16.04.2022 को जनकराज बैरवा निवासी किशन की झोपड़ी थाना सदर गंगापुर सिटी अपनी पत्नि मुकेशी एवं मां के साथ इन्द्रगढ़ माताजी के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे। तीनों रेल्वे स्टेशन गंगापुर सिटी से पैदल-पैदल कल्याणजी मंदिर वाले रोड़ से ईदगाह की तरफ जा रहे थे अचानक दो मोटरसाइकिल सवार पीछे से आये और जनकराज बैरवा की पत्नि मुकेशी के गले से सोने का पैण्डिल तोड़कर भाग गये। इस घटना पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

 

Two accused arrested for breaking pandal from woman's neck in gangapur city

 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द व विजयकुमार सांखला पुलिस उपाधीक्षक वृत्त गंगापुर सिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी करणसिंह राठौड़ा के नेतृत्व में थाना गंगापुर
सिटी से एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिरीतंत्र एवं तकनीकी संसाधनों पर काम करना प्रारम्भ किया। पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से भी पूछताछ की गई। घटना में आरोपियों की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटैज देखे गए एवं आरोपियों के फोतो एवं मोटरसाइकिल के नम्बर सीसीटीवी फुतेज से निकालकर आरोपी की पहचान की गई।

 

टीम के सार्थक प्रयासो से वर्ष 2022 में महिला के गले से पैण्डिल लूट करने की वारदात में शामिल दो आरोपी गौरव कुमार पुत्र मिश्रयालाल कोली निवासी कोलीपाड़ा गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर व दीपक उर्फ दीपू पुत्र हरकेश बैरवा निवासी गांधी कॉलोनी गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को विभिन्न स्थानों पर तलाश कर गंगापुर सिटी थाना टीम द्वारा अथक प्रयास से दस्तयाब किया गया। आरोपी द्वारा लूटा गया सोने का पैण्डल एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी के घटना के समय से फरार होने के कारण आरोपियों को थाना गंगापुर सिटी के टाॅप 10 वांछित मुल्जिमानों की सूची में शामिल किया हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी करण सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जब्बार शाह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शहरदीन, कांस्टेबल विष्णु कुमार आदि शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version