Thursday , 4 July 2024
Breaking News

भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में डिकॉय कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच मामले में लिप्त सपोटरा व करौली के खिरखिड़ा निवासी 27 वर्षीय पिन्टू मीणा पुत्र बसंती लाल मीणा एवं करौली के नांगल सुल्तानपुर निवासी 24 वर्षीय अजय मीणा पुत्र गोल्याराम मीणा को गिरफ्तार किया है। साथ ही डिकाय राशि के हू-ब-हू नम्बरी नोट भी बरामद कर लिये हैं।

two accused arrested fetal gender tests
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए टीम को सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी शिल्पा चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मामले की पुष्टि की गयी। सूचना के पुष्टिकरण में पता चला कि दलाल करौली जिले एवं आसपास की गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करवाने के गैरकानूनी कार्य में लिप्त हैं। टीम ने लगातार निगरानी करते हुए मुखबिर के जरिए दलाल अजय मीणा से सम्पर्क साधा।
मिशन निदेशक ने बताया कि दलाल ने भ्रूण लिंग जांच की एवज में 70 हजार रुपये की राशि की मांग की और गंगापुर सिटी के प्राईवेट बस स्डैंड पर डिकाय गर्भवती महिला बुलाया। वहीं दलाल अजय मीणा ने अपने सहयोगी पिंटू मीणा को भी बुला लिया। वहां से दोनों आरोपी डिकाय गर्भवती महिला को कमला हास्पिटल एंड सोनोग्राफी सेंटर ले गये। वहां डिकाय गर्भवती महिला की सामान्य सोनोग्राफी करवायी एवं बाहर आकर मनगढंत रूप से भ्रूण लिंग के बारे में सूचना दी। इशारा मिलते ही पीबीआई टीम एवं आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) सवाई माधोपुर द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एवं हू-ब-हू नम्बरी नोट भी बरामद कर लिये। सोनोग्राफी केन्द्र के चिकित्सक की संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों से भी उनके गिरोह के बारे में सघन पूछताछ की जा रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में अवैध चराई की समस्या से उत्पन्न स्थिति के …

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version