Friday , 5 July 2024
Breaking News

जस्टाना नाके पर जांच के दौरान ढाई लाख रूपए जब्त किए

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण

 

विधानसभा आम चुनाव 2023 में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आज गुरूवार को सूरवाल एवं जस्टाना चेक पोस्टों का निरीक्षण कर मुस्तैद नाकेबंदी एवं सघन तलाशी अभियानों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया।

 

Two and a half lakh rupees seized during investigation at Jastana block in sawai madhopur

 

 

इस दौरान उन्होंने नाके पर तैनात पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ के जवानों को निर्देशित किया कि वे तलाशी के दौरान निजी वाहनों चालकों तथा सवारियों को गाड़ी बाहर निकालने वाहनों की अच्छी तरह से तलाशी ले। राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों की विशेष जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में दौसा सवाई माधोपुर बॉर्डर पर स्थित जस्टाना नाके पर जांच के दौरान रनवा गांव निवासी ओमप्रकाश मीना से ढाई लाख रूपए जब्त किए गए। साथ ही कुछ वाहनों से अवैध शराब भी बरामद की गई है।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि उड़नदस्तों के द्वारा सघन जांच कार्य किया जा रहा है। अतः सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि चुनाव अवधि में 50 हजार रूपये से अधिक नकद राशि लेकर परिवहन ना करें। उन्होंने कहा कि 50 हजार रूपये से अधिक राशि पायी जाने पर जब्त की जा सकती हैं तथा अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी प्रावधान है।

 

 

उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर नकद राशि के संबंध में सम्पूर्ण दस्तावेज यथा बैंक स्टेटमेंट, नकद प्राप्ति का स्त्रोत एवं राशि के व्यय का प्रयोजन इत्यादि के संबंध में साक्ष्य दस्तावेज साथ में रखें ताकि जांच के दौरान उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल के समक्ष वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकें।

 

 

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना बिल के किसी भी प्रकार की कीमती धातु, रत्न, आभूषण या अन्य किसी प्रकार की सामग्री इत्यादि का परिवहन न करें। साथ ही ऐसी किसी भी अवैध वस्तु यथा अवैध शराब, अफीम, चरस, गाँजा, हथियार इत्यादि का न तो उपयोग करें न ही परिवहन करें।

 

 

 

उन्होंने संबन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सघन तलाशी अभियानों के दौरान यदि प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी होती है तो उनके विरुद्ध उचित धाराओं में कठोरत्तम कार्यवाही कर सक्षम स्तर को रिपोर्ट देना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मीना मीणा, एसएचओं बौंली हरलाल मीणा, एसएचओं सूरवाल थाना बीघाराम अम्बेश, सीआरपीएफ के जवान सहित अन्य पुलिस जाप्ता मौजद था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

एएमपी कोटा का नि:शुल्क रोजगार मेला सम्पन्न

कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version