उद्यान विभाग की ओर से फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत हाईटेक उद्यानिकी का महत्व, आवश्यकता एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय कृषक सेमिनार का समापन हुआ। सेमिनार में किसानों को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड जयपुर के उप निदेशक आरएस राणा ने जिले में बागवानी विकास के बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोटा के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. रामराज मीना ने अमरूद में निमोटोड प्रबंधन जानकारी देते हुए सफल किसानों द्वारा ग्रीन हाउस में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीकियों से रूबरू कराया। परियोजना निदेशक अमर सिंह ने किसानों को हाईटेक उद्यानिकी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रप्रकाश बडाया ने ड्रिप एवं सोलर संयंत्र पर अनुदान की जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने अमरूद की उन्नत खेती का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर उप निदेशक कृषि रामराज मीना, उप निदेशक उद्यान लखपतलाल मीना, कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. सुमन मीना, दुर्गाशंकर प्रजापति, सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र बैरवा सहित कृषि अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन कृषि पर्यवेक्षक सुरेश स्वर्णकार ने किया।