Saturday , 6 July 2024
Breaking News

केंद्रीय उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की भाजपाईयों से चर्चा

भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में आज शनिवार को रणथंभौर रोड़ स्थित होटल मे संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रवासी चुनाव प्रभारी भारत सरकार के केंद्रीय उद्योग मंत्री फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल, दौसा सांसद जसकौर मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।

 

बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी चुनावी मोड़ में है आने वाले दो माह के भीतर राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, उसकी योजना को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को वोटर की सूची तैयार करनी है, केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रचारित करना है, महिला अत्याचार, पेपर लीक प्रकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर आमजन को जाग्रत करना है, मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों की सूची बनाकर उनसे संपर्क करना है साथ ही आगमी दिनों में महिला, किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आयोजित करने है जिससे पार्टी की गतिविधियां निरंतर चलती रहे और आमजन पार्टी से जुड़ा रहे।

 

Union Industry Minister Krishnapal Gurjar discussed with BJP members

 

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल ने बूथ, शक्ति केंद्र और पन्ना प्रमुख के कार्यों को गति के साथ करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने सभी का आभार जताते हुए आगामी पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि हम सभी को निरंतर सक्रिय रहकर जिले मे कमल खिलाने की तैयारी पुरजोर तरीके से करनी है। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, भरतलाल मथुरिया, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, उदय सिंह गुर्जर, एडवोकेट चंपालाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा, बलवीर सिंह राजावत, हनुमत दीक्षित, महेंद्र दीक्षित, मानवेंद्र सिंह, मेघराज मीणा, विजय गुर्जर, सतनारायण धाकड़, मीरा सैनी, जिला मंत्री भवानी मीणा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, दीनदयाल मथुरिया, हरिप्रसाद गुप्ता, हरफूल मरमट, अलका शर्मा एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आशा शर्मा, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मीणा, मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेश लोढ़ी, विधानसभा प्रभारी और संयोजक, विधानसभा विस्तारक सौरभ वर्मा, लाखन मीना, नीरज शर्मा, मोतीलाल मीना और विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version