सवाई माधोपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में पर्यटन, वन, एएसआई, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नेचर गाइड एसोशिएशन तथा होटल एसोशिएशन पदाधिकारियों के बैठक कैसल झूमर बावड़ी में मंगलवार को आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व त्रिनेत्र गणेश मंदिर, चौथ का माता मंदिर, श्री घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग मंदिर शिवाड़, सीता माता मंदिर आदि पर्यटक स्थलों के कारण में राजस्थान के पर्यटन मानचित्र में सवाई माधोपुर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो, उन्हें पेयजल, शौचालय, संकेतक, सुगम यातायात जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक सवाई माधोपुर आए जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें। उन्होंने सवाई माधोपुर में पर्यटन कलां और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी से सुझाव मांगे। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर में 160 देशों के लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सहित अन्य जीवों तथा यहां के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए देवी-देवताओं के दर्शनार्थ पधारते हैं।
उन्होंने ने सवाई माधोपुर में नेचर एवं धार्मिक पर्यटन की प्रचुर सम्भावना को देखते हुए गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक रोपवे, जिले में शिल्पियों और लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रामसिंहपुरा में बनाए गए शिल्पग्राम के विकास, राज्य एवं स्थानीय स्तर पर चयनित गाइडों को नेचर गाइडों का प्रशिक्षण उपरांत उनकी नेचर गाइड के रूप कार्य करने हेतु नियुक्ति, पर्यटक वाहनों की संख्या में वृद्धि, अतिरिक्त जोन खोलने, सूरवाल बांध पर पक्षियों अवलोकन हेतु पक्षी विहार घोषित करने एवं वहां बर्ड वॉच टॉवर बनाने, राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य में पालीघाट से रामेश्वर घाट तक क्रूज का संचालन, ईको सेन्सटिव जोन का निर्धारण, खण्डार किले का जीर्णोद्वार करवाकर पर्यटकों के लिए खोलने, शिल्पग्राम में जिम कोरबेट पार्क के जैसे इन्टरप्रेटशन सेन्टर बनवाने जैसे सुझाव दिए।
एएसआई महेन्द्र कुमार ने कहा कि रणथम्भौर दुर्ग में पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, झाडियों की कटाई, पेयजल आदि व्यवस्था की अनुमति वन विभाग द्वारा प्रदान की जाए ताकि पर्यटकों की संख्या में वृद्वि हो। इन्टेक कन्वीनर पदम खत्री ने हम्मीर पनोरमा, हेरिटेज वॉक, स्थानीय एवं धार्मिक पर्यटन बढावा देने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डीसीएफ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व डॉ. आर.एन. भाकर, सहायक कलेक्टर यशार्थ शेखर, एसआईएचएम अंशुल कुमार सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिसिंह मीना, डीसीएफ प्रमोद कुमार धाकड़, एएसआई सुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।