Saturday , 6 July 2024
Breaking News

कुस्तला-सूरवाल बाईपास की अवाप्त भूमि अवार्ड के लिए ग्रामवार लगेंगे कैंप

कुस्तला-सूरवाल बाईपास निर्माण के लिए जिन खातेदारों की भूमि अवाप्त की गई है, उन्हें अवार्ड राशि का आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी के कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है, अब भूमि अवाप्ति अधिकारी अपनी टीम के साथ इन काश्तकारों के पास पहुंचेगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने के लिए कुस्तला में 17 जुलाई, गंभीरा में 18 जुलाई, धमूणखुर्द में 22 जुलाई, खेडलीकलां में 23, करेला में 24, घुडासी में 25, खिदरपुर में 26, ठींगला में 27, आटूणकलां में 28, पचीपल्या में 29, मथुरापुर में 30, गोठडा में 31 जुलाई और सूरवाल में 1 अगस्त को कैम्प लगेंगे। कैम्प में पटवारी, गिरदावर और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। संबंधित खातेदार को बैंक पास बुक की प्रतिलिपि, नवीनतम जमाबंदी की नकल एवं आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Village wise camps will be organized for the award of unclaimed land of Kustala-Surwal bypass

मौके पर ही शपथ पत्र का प्रारूप मिलेगा जिसे भी भर कर देना है। कलेक्टर ने बताया कि 14 किमी 900 मीटर लम्बे इस बाईपास में एक-एक आरओबी और मेजर ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसके निर्माण से संबंधित 13 गांवों में ढाबा,  ऑटो वर्क शॉप, पेट्रोल पम्प व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों से अर्थवयवस्था को गति मिलेगी। अवाप्त की गई भूमि में कुल 420 खसरे हैं, 274 हितधारी हैं जिनके लगभग 1400 अवार्ड हैं। कुल अवार्ड राशि 32.14 करोड रूपये में से 43 लाख रूपए की राशि वितरित हो चुकी है। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी व सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आर डी मीणा व सहायक अभियंता मनोज, रिडकोर के वरिष्ठ प्रबंधक एस के सिंघल व सहायक प्रबंधक महेन्द्र सिंह और एएलडीएम पुष्पा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version