Friday , 5 July 2024
Breaking News

ग्रामीणों ने बजरी से भरे डंपरों को रोककर किया प्रदर्शन

सवाई माधोपुर की चौथ का बरवाड़ा के देवली बनास नदी से बजरी के ओवरलोड डंपर निकलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज गुरुवार सुबह बजरी से भरे ओवरलोड वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण बजरी से भरे ओवरलोड वाहनों के आगे खड़े हो गए जिससे वाहन आगे नहीं जा सके। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग को दी। लेकिन सुचना के 6 घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई शुरू की।

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि जब ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से बजरी परिवहन करते हैं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है, लेकिन लीज धारक के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में स्थित बनास नदी में इस वक्त बजरी का खनन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बनास नदी में कुछ क्षेत्रों पर बजरी खनन की अनुमति दी गई है, लेकिन इसकी आड़ में कई स्थानों पर अवैध खनन होने से बड़ी मात्रा में बजरी का अवैध परिवहन हो रहा है।

 

 

Villagers demonstrated by stopping the dumpers filled with gravel in sawai madhopur

 

इसी के चलते जब बनास नदी के आसपास के ग्रामीणों ने बनास नदी से बजरी का अवैध परिवहन करना प्रारंभ किया तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। कई जगहों पर लोडर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया।

 

ग्रामीणों ने आरोप लगाए है की जब वह बनास नदी से बजरी खनन करते हैं तो प्रशासन की ओर से गरीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन लीज धारक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध परिवहन कोई भी करे कार्रवाई सभी पर होनी चाहिए। इसी के चलते ग्रामीणों ने गुरुवार को लीज धारक के ओवरलोड वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीके मीना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version