Saturday , 6 July 2024
Breaking News

विद्यालय विकास के लिए ग्रामीणों ने करोड़ों की भूमि व लाखों रूपये का किया सहयोग

जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आटूण कला जो कभी भौतिक सुख सुविधाओं के अभावों का दशं झेल रहा था। विद्यालय मे कार्यरत स्टाफ, एस एम सी सदस्य व ग्रामीणों ने मिल कर इन समस्याओं से मुकाबला करने का संकल्प लेते हुए एक अभियान चलाया।
संस्था में पूर्व में पदस्थापित रहे प्रधानाध्यापक रामगोपाल सिंहल, मोतीलाल मीना व वर्तमान में कार्यरत प्रधानाचार्य श्योजी लाल मीना ने ग्रामीणों को शिक्षा के इस मंदिर की दशा ओर दिशा दोनों में परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक एवं शिक्षक अभिभावक परिषद कार्य योजना प्रभारी सी एल रावंल ने बताया कि यह टीम भावना का ही परिणाम है कि आज हमारा विद्यालय भौतिक व शैक्षणिक सुविधाओं में शहर के बड़े निजी विद्यालय से कम नहीं है। स्टाफ की प्रशासनिक व शालीनता का परिणाम हैं कि इस विद्यालय को भामाशाहों का भरपूर सहयोग बना रहता है चाहे वृक्षारोपण कार्यक्रम हो या अन्य कोई भी कार्यक्रम। भामाशाह सदैव विद्यालय हित में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं।

Villagers supported crores of land and lakhs of rupees for school development

रांवल ने बताया कि भामाशाहों के सार्थक प्रयासों का परिणाम है कि आज विद्यालय को करीब दस बीघा खातेदारी जमीन मिल चुकी है। जिला मुख्यालय के नजदीक होने के कारण आज उस जमीन की कीमत करीब दो करोड़ हैं हाल में राजस्व गांव की सरसों की तुड़ी से मिलने वाली करीब बाइस लाख रुपए की राशि भी ग्रामीणों ने विद्यालय विकास हेतु प्रदान करने का प्रस्ताव ले लिया है। भामाशाहों के सहयोग से इस विद्यालय की भौतिक सुविधा एकाएक बढ़ने लगी। परिणाम स्वरूप शैक्षणिक स्तर में सुधार होने लगा, बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहने के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित गतिविधियों में भी विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थी अव्वल आने लगे हैं, बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ, छोटे बच्चों के लिए ए बी एल कक्ष भी विद्यालय की शोभा बढ़ाने का काम कर रहे हैं वही उच्च कक्षाओं में कम्प्यूटर शिक्षा की भी सुविधा उपलब्ध है।
विद्यालय की कायापलट करने में ग्रामीणों के साथ-साथ शिक्षक भी स्वयं के विद्यालय मे भामाशाह की भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामीण भी विद्यालय की बदलती तस्वीर व सुधरते शैक्षणिक स्तर को लेकर प्रसन्न है।
प्रधानाचार्य श्योजी लाल मीना ने कहा कि विद्यालय विकास में भामाशाहों का भरपूर सहयोग रहा है अब तक करीब दो करोड़ की भूमि व पच्चीस लाख रुपए का सहयोग मिल चुका है भौतिक व शैक्षणिक स्तर सुधारने में मेरे स्टाफ का अधिक सहयोग है। टीम भावना से हर मुश्किल काम भी सरल बन जाता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version