नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून की शक्ल ले चुका है। शनिवार देर रात राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने गजट जारी कर इसकी सूचना दी है। हालांकि, यह कानून कब से लागू होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वक्फ संशोधन विधेयक पर इस हफ्ते संसद के दोनों सदनों में तीखी बहस हुई।
लोकसभा में यह विधेयक बुधवार आधी रात के बाद जबकि राज्यसभा में गुरुवार आधी रात पारित हुआ था। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि यह अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर ह*मला है। विधेयक के खिलाफ तीन विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कांग्रेस के किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।