Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

एक चिकित्सक के भरोसे चल रहा चिकित्सालय, मरीज हो रहे परेशान

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर का हॉस्पिटल एक चिकित्सक के भरोसे रह गया। मंगलवार को दो सौ से ऊपर मरीजों को देखने में चिकित्सक को परेशानी हुई। लोगों ने बताया कि एक चिकित्सक मरीज देखने के साथ चिकित्सालय कार्य भी देखता है। ऐसे में मरीजों को व अन्य काम कराने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

वहीं कर्मचारी अपने स्थान पर न बैठकर इधर उधर घूमते नजर आए। कहने को तो चिकित्सालय का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक का होने के बावजूद दोपहर पश्चात चिकित्सक कम ही मिल पाते है। वही चिकित्सकों के साथ – साथ कर्मचारी भी कम हो जाते है।

 

Wazirpur Hospital running on the basis of one doctor

 

ऐसे में चिकित्सालय में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चिकित्सालय में चिकित्सकों के नहीं ठहरने से मरीजों को अन्यत्र जाना पड़ता है। एक ओर सरकार द्वारा स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है। दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानी होती है। मंगलवार को चिकित्सालय के अनुसार 287 की ओपीडी रही।

 

जिसमें चार मरीज एमरजेंसी के है। जानकारी करने पर पता चला कि चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी मेडिकल पर है चिकित्सक कमर सिंह कोर्ट एवीडेन्स में गए है। चिकित्सक राकेश गोयल एमरजेंसी में तथा चिकित्सक संजय गुप्ता हाफ सीएल लेकर गए है। ऐसे में चिकित्सक कुलदीप शर्मा मरीजों के बीच घिरे रहे।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version