Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

हमने कभी नहीं कहा कि ओपीएस को बंद करेंगे – राजेंद्र राठौड़

पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में जिले के शिक्षकों ने खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर में प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लिया। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सलाहकार व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने की। प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने अतिथियों को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करा प्रांतीय मांगपत्र के माध्यम से निराकरण की मांग की। मुख्य अतिथि राजेंद्र राठौड़ ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में नई पेंशन स्कीम की आधारशिला अशोक गहलोत सरकार ने रखी थी, पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर भाजपा के किसी नेता ने किसी भी मंच से बंद करने की बात नहीं कही है। इसके बावजूद पिछली कांग्रेस सरकार के मंत्री व नेताओं ने पुरानी पेंशन बंद करने को लेकर भ्रांति फैलाई। उन्होंने कहा की शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, उसका कार्य बच्चों को पढ़ने तक है जबकि कुछ समय से उन पर कई गैर शैक्षणिक कार्य लाद दिए गए हैं जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा की शिक्षक वर्ग को समय पर पदोन्नति मिले, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पॉलिसी के तहत तबादले हो तथा टीएसपी एवं प्रतिबंधित जिलों में पद स्थापित शिक्षकों का समायोजन भी हो इसको लेकर सरकार गंभीर है।

 

We never said that we will close OPS - Rajendra Rathod

 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा की पिछली सरकार ने शिक्षा के ढांचे को जिस तरह बिगाड़ दिया है उसे जल्द सुधारने का प्रयास करने के साथ शिक्षक कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता के साथ कराया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान व प्रदेश संरक्षक मूलचंद गुर्जर ने संगठन के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने वाले प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी को समान्नित किया। प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, प्रदेश संरक्षक मूलचंद गुर्जर, प्रदेश सलाहकार रामकिशोर शर्मा, हरिशंकर गुर्जर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वसीम, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप हल्दुनिया, सभाध्यक्ष शकील अहमद, जिला संरक्षक दिलराज सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष बरवाड़ा प्रदीप भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष बौंली जहीर अली, व्याख्याता प्रतिनिधि भंवरलाल धाकड़, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष पिंकेश बैरागी, ब्लॉक प्रवक्ता मोहसिन खान, कार्यालय मंत्री दामोदर वर्मा, संगठन मंत्री बृजमोहन वर्मा, पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि मानसिंह मीना, ओमप्रकाश मीना, राजेंद्र कुमार वर्मा, गुरुदयाल बैरवा, जाकिर हुसैन, कैलाश चंद सैनी, मकसूद आलम शेरवानी आदि शिक्षक नेताओं ने भाग लिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version