Saturday , 6 July 2024
Breaking News

#LosabhaElection2019 क्या दीया कुमारी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेगी चुनाव?

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव हेतु मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे पूरे प्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल बढ़ रही है।
बात करें टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र कि तो अभी इस सीट पर केवल भाजपा ने ही एक बार फिर से सुखबीर सिंह जौनापुरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना को टिकिट दिए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। प्रदेश की कुछ एक सीटों के साथ इस सीट पर भी मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

Diya Kumari fight independent candidate tonk sawai madhopur loksabha seat
सवाई माधोपुर एप के फेसबुक पेज व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गत दिनों “टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर चर्चाऐं तेज | 5 वर्ष में कोई विशेष उपलब्धि नहीं फिर भी टिकट लाने में कामयाब रहे जौनापुरिया | नमोनारायण मीना और दीया कुमारी पर भी हो रही है प्रत्याशी बनने की चर्चा” शीर्षक से लिखे गए आर्टिकल पर मिले फीडबैक पर नज़र डालें तो पता चलता है कि पाठकों द्वारा तीनों चेहरों के साथ अन्य कुछ नाम भी मेंशन किए हैं।
एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया के समर्थन में कुछ लोग आए जिनका कहना है की चेहरा कोई भी हो वह भाजपा व नरेंद्र मोदी को वोट करेंगे वहीं कई लोग क्षेत्र में विकास नहीं करवाने और सामजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा कर उनका खुलकर विरोध करते नज़र आए।
इसी के साथ नमो नारायण मीना के भी पक्ष -विपक्ष में भी कई उदाहरण देकर कमेंट्स लिखे गए और जातिगत समीकरणों पर चर्चा की गई वहीं अन्य कुछ चेहरों जिनमें बैंसला परिवार, विक्रम सिंह गुर्जर, किशन सहाय मीना आदि भी शामिल हैं, पर भी चर्चा की गई।
आर्टिकल पर आमजन से मिले ऑनलाइन व ऑफलाइन फीडबैक में सवाई माधोपुर की पूर्व विधायक दीया कुमारी के लिए लोगों ने उत्साह जताया जिसमें कुछ ख़ास बातें सामने आई। कुछ लोग उन्हें टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस से टिकिट लाने की बात रखते नज़र आए वहीं कई लोगों ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की सलाह दी और किसी भी स्थिति में उनके जीतने का दावा किया। वैसे तो लोकसभा चुनावों में बहुत ही कम निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो अपनी किस्मत आजमाते हैं और नाममात्र ही जीत दर्ज कर पाते हैं, लेकिन दीया कुमारी को लेकर लोग इस बात को नहीं मान कर इस प्रकार की चर्चा करते नज़र आ रहे हैं कि यदि वह निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं तो इस सीट से उनकी एतिहासिक जीत होगी।
अब देखना यह है की किसे कांग्रेस का टिकिट मिलेगा, कौन निर्दलीय खड़ा होता है और किस के सर इस सीट से जीत का सहरा बंधेगा?

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version