Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

क्या अब हाउसिंग बोर्ड के लोगों को नहीं मिलेगा पीने का पानी ?

आम जन के द्वारा अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करने पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान तो नहीं किया गया। इसके उलट और नई समस्यायें खड़ी हो जाये तो इससे आम जन में यही संदेश जाता है कि उनको शायद अब ज्यादा परेशान किया जायेगा। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय पर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करते हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के लोगों के साथ देखने में आया है। काॅलोनी के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षाें से काॅलोनी में सड़कों की स्थिति खराब ही नहीं बद्तर हो चुकी है। पेयजल की लाइनों में भी सुधार की आवश्यकता है।

 

वहीं काॅलोनी में रोड़ लाइटों की स्थिति भी बेहद खराब है। ऐसे में जब लोगों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्या समाधान के लिए अपनी मांग उठाई। आम जन ने कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से समस्या समाधान की मांग करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मीडिया के माध्यम से अपनी समस्याओं को उठाया। लेकिन उसके बाद समस्याओं के समाधान के स्थान पर समस्याऐं और बढ़ गई।

 

Will the Housing Board people not get drinking water now

 

हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के लोगों ने बताया कि अब काॅलोनी में करीब एक सप्ताह से लोगों को पेयजल भी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आम जन पूरी तरह से पानी के निजी टेंकर ठेकेदारों के दम पर पानी पी रहे है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक जो मुख्यमंत्री के सलाहकार भी है, लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल की सुविधाएं बढ़ाने तथा पानी की कमी नहीं आने देने की बात करते है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर विधायक के दावों की हवा निकाल दी गई है।

 

लगता है विधायक के प्रयासों को प्रशासनिक अधिकारी भी पूरा नहीं होने देना चाहते है। खैर जिले की जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों की आपसी खींचतान हो सकती है। लेकिन उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन से काॅलोनी के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version