Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

बिना नेगेटिव रिपोर्ट बाहरी राज्य से कोई व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर पाए – कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सीएमएचओ और दोनों पीएमओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमा में बिना नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाला व्यक्ति प्रवेश न करें। कलेक्टर ने बहरावंडा खुर्द चौकी तथा सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सतर्कता बरतने तथा दूसरे राज्य से बिना नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले व्यक्ति को तत्काल जांच करवाने तथा क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले की सीमा में एमपी से आने वाले प्रत्येक मालवाहक और यात्री वाहन की जाॅंच करें। जाॅंच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित कोरोना जाॅंच लैब में 3 पारियों में ड्यूटी लगाने के निर्देष दिये ताकि आने वाले समय में जाॅंच संख्या बहुत ज्यादा बढ़ानी हो तो दिक्कत न आए। अभी लैब सुबह 8 से शाम 8 बजे तक संचालित है। यहाॅं पूर्णकालिक पैथोलाॅजिस्ट की नियुक्ति कर दी गयी है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन के निर्धारण में नवीनतम गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें तथा एक बार निर्धारित हो जाने के बाद उस जोन में प्रोटोकाॅल का स्वयं की निगरानी में प्रभावी क्रियान्वयन करवाएं। कोई भी कोरोना पॉजिटिव आइसोलेशन नियम तोड़ता हुआ मिला तो सम्बंधित बीट कांस्टेबल की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को समझाएं कि टीके से रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी लेकिन देश के कोरोनामुक्त होने तक मास्क लगाना आवश्यक है नहीं तो संक्रमण का खतरा बरकरार रहेगा।

Without negative report, no person from outside state could enter in sawai madhopur- Collector

कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सब्जी और फल विक्रेताओं को एक ही स्थान पर ठेले लगाने के बजाय काॅलोनियों में जाकर सब्जी विक्रय करें, जिससे विक्रेताओं के आपस में काॅन्टेंक्ट से संक्रमण का तो खतरा कम होगा ही, खरीददारों की भीड़ से होने वाले संक्रमण की भी सम्भावना कम हो जाएगी। कलेक्टर ने दोनों नगर परिषद क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को व्यापार मंडलों की ओर से लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना जागरूकता संदेश प्रसारित करने तथा इसमें एवं बाजार भीड़ नियंत्रण में एनएसएस और स्काउट की मदद लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रविवार साप्ताहिक अवकाश तथा नाइट कफ्र्यू की पालना भी कड़ाई से करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, पीएमओ डाॅ. बी.एल मीना, नगर परिषद आयुक्त, आरसीएचओ डाॅ. कमलेश मीना, एसई पीएचईडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version