Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

लाठी-सरियों से महिला और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला, उपचार जारी

सवाई माधोपुर शहर में घर के बाहर सीवरेज का पानी फैलने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जम कर मारपीट की। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोसर पत्नी शाहरुख (शेखू) निवासी शहर सवाई माधोपुर ने कोतवाली थाने में हिफाजुद्दीन, शाहरुख, हैदर अली और सैफ अली के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता कोसर ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गत बुधवार को अपने घर में रोजमर्रा के कार्य कर रही थी। तभी बाहर से अचानक गाली – गलौच की आवाज सुनाई दी।

 

जिस पर पीड़िता ने बाहर जाकर देखा तो पहले से ही घात लगाकर हिफाजुद्दीन, शाहरुख, हैदर अली और सैफ अली वहां खड़े हुए थे। पीड़िता ने बताया की चारों मुलजिमों के हाथों में लोहे के सरिये और डंडे थे। उन्होंने पीड़िता से गाली – गलौच की। जब पीड़िता ने उससे मामला पूछा तो हिफाजुद्दीन ने कहा कि तुम्हारे घर का पानी सड़क पर कैसे आया। जिस पर पीड़िता ने जवाब देते हुआ कहा कि सीवरेज पाइप लीकेज है। आज किसी को बुलवाकर ठीक करवा दूंगी।

 

Woman and her family members attacked with sticks in city sawai madhopur

 

जिस पर मुलजिमों ने पीड़िता के अभ्रदता व मारपीट की। शोर शराबा सुन कर पीड़िता की सास मुमताज पत्नी सरफुद्दीन बाहर आई और विरोध करने लगी। जिस पर सभी मुलजिमों ने जान से मारने की नियत से पीड़िता की सास के साथ सरियों व लाठी डंडों से मारपीट की। साथ ही मुलजिमों ने पीड़िता के पति और देवर जो आवाज सुनकर बाहर आए थे उनके साथ भी जम कर मारपीट की जिसके कारण उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं, उन सभी का अस्पताल में उपचार जारी है।

 

पीड़िता ने कोतवाली थाने में पीड़िता को बेअदब करने, उसकी सास, पति और देवर को जान मारने की नियत से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष ने भी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version