शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज मंगलवार को महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन से आई हुई मास्टर ट्रेनर्स ममता सिंह एवं उर्मिला शर्मा ने छात्राओं को घर, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक क्षेत्र में स्वयं सुरक्षा की चुनौतियां एवं सुरक्षा के उपाय के लिए आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। जिसके अंतर्गत छात्राओं को अपनी हथेली, एल्बो व घुटने का इस्तेमाल कारगर ढंग से हथियार के रूप में करने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं छात्राओं ने प्रशिक्षक की देखरेख में अचानक सामने से कलाई, बाल या गर्दन पकड़े जाने की स्थिति में सामने वाले की पकड़ से खुद को मुक्त कराने के साथ ही उस पर हमला करने की तकनीक का अभ्यास करवाया गया।
साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी छात्रों को दी जिसके अंतर्गत अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड ना करने, अपना ओटीपी किसी को शेयर ना करने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने कहा की आत्मरक्षा प्रशिक्षण में सिखाई गई जानकारी का उपयोग सभी छात्राओं को किसी भी अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध सशक्त बनाता है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. पांचाली शर्मा ने बताया कि आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण महिलाओं के लिए आज आवश्यक है। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. सुनीता मीणा, डॉ. रोमिला कर्णावत, डॉ. प्रियंका सैनी, सुमन रानी मीना, मोनिशा मीणा उपस्थित रहे।