जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित आमजन को नालसा व रालसा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारियां दी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत व मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण के बारे में बताया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा ;(अ.नि. प्रकरण) मीना अग्रवाल, अपर सैशन न्यायाधीश मनोज गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय मीना, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कौशिक एवं अन्य अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण व जिले के अधिवक्तागण उपस्थित थे।
मोबाईल वैन द्वारा नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, विधिक सहायता, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, लोक अदालत, इत्यादि की के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।