जिला स्तरीय वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं घर-घर औषधि योजना का शुभारंभ खिलचीपुर स्थित वृक्ष कुंज में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, एडीजे महेंद्र दाधीच, जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान, एडीएम सुरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
अगस्त को घर-घर औषधि योजना पौध वितरण के तहत जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम वृक्ष कुंज खिलचीपुर, नाहरगढ़ होटल के पास अपरान्ह 3:15 बजे होगा। मीडिया के सम्माननीय साथी कार्यक्रम कवरेज के लिए सादर आमंत्रित हैं। पधारकर अनुग्रहित करे।